आसान EMI पर सोलर पैनल खरीदकर फ्री बिजली का फायदा लें

Solar Panel on EMI: सोलर कंपनी लोगो को आसान EMI पर भी सोलर पैनल लेने का ऑफर दे रही है। सरकारी सब्सिडी लेकर ये EMI राशि और भी कम रहती है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

आसान EMI पर सोलर पैनल खरीदकर फ्री बिजली का फायदा लें

अब आसानी EMI पर खरीदें सोलर पैनल

इलेक्ट्रिक ग्रिड की बिजली की निर्भरता को कम करने के लिए सोलर पैनल को आप अपने घर पर स्थापित कर सकते हैं। सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली जनरेट करने का काम करते हैं, ये पर्यावरण को साफ रखने में भी सहायक होते हैं। इनके प्रयोग से घर में बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है।

सोलर पैनल खरीदना है सबसे बढ़िया इन्वेस्टमेंट

Buying solar panels is the best investment

सोलर पैनल पर किए जाने वाले निवेश को समझदारी का निवेश कहते हैं, क्योंकि ये लंबे समय तक प्रयोग किए जा सकते हैं और फ्री बिजली का लाभ यूजर को प्रदान करते हैं। सोलर पैनल में लगे सोलर सेल जिन्हें PV सेल या फोटोवोल्टिक सेल भी कहा जाता है, वे बिजली उत्पादन का काम करते हैं। सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा कर कम कीमत में सोलर पैनल को लगाया जा सकता है।

EMI पर सोलर पैनल कैसे खरीदें?

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर पैनल पर किया जाने वाले प्राथमिक खर्चा अधिक रहता है जिस कारण से ज्यादातर नागरिक इसे नहीं खरीद सकते हैं। ऐसे में EMI पर सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं, ऐसे में आप सोलर पैनल का भुगतान किस्तों में कर सकते हैं। सोलर प्रोडक्ट की एजेंसी इस पर ब्याज प्राप्त करती है। रजिस्टर्ड वेंडर से आप सोलर पैनल खरीद सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के साथ EMI पर खरीदें सोलर पैनल

Buy solar panels on EMI with credit card

क्रेडिट कार्ड की सहायता से आसानी से EMI पर सोलर पैनल खरीदा जा सकता है। क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से सोलर पैनल को ऑर्डर कर सकते हैं। इनमें ग्राहक 3 से 12 महीने में EMI कर के सोलर पैनल का भुगतान कर सकते हैं। ज्यादातर पोर्टल में 15% से 16% का ब्याज लिया जाता है।

Also Readfive-very-important-things-to-know-about-solar

सोलर पैनल से जुडी 5 आम गलत फहमियां, इनके सच को जाने

यह भी पढ़े:- 2.5kW सोलर पैनल लगा कर घर में बिजली की जरूरों को करें पूरा, चलाएं AC

सोलर पैनल में सब्सिडी और EMI कैलकुलेशन

Solar Panel Subsidy and EMI Calculation

सोलर पैनल लगवाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार अपने-अपने स्तर से नागरिकों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है। इनमें 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक क्षमता के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने पर आवेदक सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगवाने पर खर्चा लगभग 1.75 लाख रुपये तक हो सकता है, ऐसे में केंद्र सरकार 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान करती है, तब यह खर्चा लगभग 1 लाख रुपये तक होता है।

Also ReadGreen energy के इस शेयर ने 2 रुपये के इस शेयर ने लगाई लम्बी उछाल, 52th Week का हाई

Green energy के इस शेयर ने 2 रुपये के इस शेयर ने लगाई लम्बी उछाल, 52th Week का हाई

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें