सोलर पैनल की मदद से मुफ्त बिजली पाकर अब गर्मियों की करें छुट्टी

now-install-solar-panels-and-get-rid-of-hot-summers
सोलर पैनल से फ्री बिजली पाए

गर्मी का सीजन अपने चरम पर चल रहा है और लोग अपने घरों में आ रहे बिजली के बिल में कमी करना चाहते है। ऐसे लोग अपने घरों में सोलर पैनल को इंस्टॉल कर सकते है। इस तरह से उनको महंगे बिजली के बिलों से राहत मिल पाती है। किसी भी जगह पर सोलर पैनलों को इंस्टाल करके बिजली की जरूरतों की पूर्ति हो जाती है। ये सोलर पैनल कार्बन उत्सर्जन में कमी लाकर प्रकृति को भी कम हानि देते है और जीवाश्म ईंधन पर डिपेंड नही रहना पड़ता है।

गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही बिजली का बिल बढ़ने लगता है। यदि किसी के घर पर बिजली का लोड अच्छा आ रहा है और वो घरों में बिजली के उपकरणों को चलाना चाहता हो तो भी वो सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर लें। सोलर सिस्टम इस्तेमाल में भी बहुत अच्छा है एवं इससे बिजली का बिल भी कम हो जाता है।

सोलर पैनल लगवाने में होने वाला खर्चा

सोलर पैनलों को लगाने की कीमत काफी चीजों पर डिपेंड करती है जिसमे मुख्य है पैनलों की गुणवत्ता, विनिर्माण एवं स्थानीय बाजार मूल्य। 1 kW क्षमता के सोलर पैनलों को लगाने की कुल कीमत इलाके एवं जरूरत के अनुसार भिन्न रहती है। सामान्यतया देश में 1 kW सोलर पैनलों को लगाने का मूल्य करीबन 60 हजार से 80 हजार रुपए रहता है। सोलर पैनल देश के अन्य लोकप्रिय ब्रांडो की तुलना में गुणवत्ता आदि बातो में भिन्न हो सकते है।

काफी कंपनियों के सोलर पैनल अधिक मूल्य पर मिल जाएंगे किंतु वो अधिक विश्वसनीय एवं सतत रहते है। देश में 1 kW के सोलर सिस्टम को लेकर सोलर पैनलों का मूल्य करीबन 30 से 50 हजार रुपए रहता है जोकि पैनलों की गुणवत्ता, ब्रांड एवं वारंटी के ऊपर डिपेंड करता है। ये पैनलों की गुणवत्ता, ब्रांड एवं मिलने वाली वारंटी पर डिपेंड करेगा।

आप अपनी आवश्यकता एवं बजट के हिसाब से सोलर पैनलों को चुन सकते है। यदि आपने खर्चे के भीतर रहकर किन्ही लोकप्रिय एवं उच्च गुणवत्ता के सोलर पैनलों को खरीद पाएंगे जोकि काफी टाइम तक काम करते रहेंगे।

Also Read

MP में 7 अप्रैल तक मांस-मछली की बिक्री पर पाबंदी! 9 दिन का सख्त बैन, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई – जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़े:- घर में सस्ता सोलर AC लगाकर गर्मी से राहत पाए, जाने पूरी डिटेल्स

सोलर सिस्टम की कीमत

जो लोग भी बिजली की कटौती के कारण दिक्कत में हो वो एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को समाधान के रूप में इंस्टाल कर सकते है। ऐसे आप ग्रिड पावर के ऊपर डिपेंड बगैर ही बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन पाएंगे। एक 1 kW क्षमता के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के मामले में काफी प्रकार के उपकरणों की आवश्यकता होती है।

ऐसे उपकरणों में आपको सोलर इन्वर्टर एवं सोलर बैटरी आदि उपकरणों लेने होंगे। एक 1 kW कैपेसिटी के सोलर पैनल का मूल्य 30 हजार रुपए रहता है जिसमे सोलर इन्वर्टर का मूल्य 15 हजार रुपए एवं सोलर बैटरी का मूल्य 24 हजार रुपए रहता है। इस प्रकार से 1 kW के सोलर सिस्टम का मूल्य 74 हजार रुपए रहता है।

Also Read

अब रूफटॉप सोलर सब्सिडी में ज्यादा सब्सिडी का फायदा देगी सरकार, पूरी डीटेल्स देखे

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version