सोलर कॉम्बो पैक को खरीदें सिर्फ 1,230 रुपए में, ऑफर का लाभ उठाएं

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

now-install-solar-panel-with-these-affordable-solar-packages

सोलर कॉम्बो पैक से सोलर सिस्टम लगाए

बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, सोलर सिस्टम के प्रयोग से सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए सोलर पैनल, इंवर्टर एवं बैटरी का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में अनेक कंपनियों द्वारा सोलर कॉम्बो पैक को बेचा जाता है। जिसे आसान किस्तों में सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है।

सोलर पैनल को लगाने में होने वाले प्राथमिक निवेश के कारण ज्यादातर नागरिक इन्हें लगाने में असमर्थ होते हैं, ऐसे में किस्तों में आसानी से सोलर पैनल को लगा सकते हैं।

Genus सोलर कॉम्बो पैकेज

Genus Solar Combo Package
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

Genus भारत की एक प्रसिद्ध सोलर कंपनी है, कंपनी द्वारा सोलर कॉम्बो उपलब्ध कराया जा रहा है, कंपनी के इस कॉम्बो पैक में 165 वाट के सोलर पैनल, 1 सुरजा L सोलर UPS, 150 Ah की लॉंग टैबुलर बैटरी प्रदान किया जाता है। इस सोलर कॉम्बो पैक को 25 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कॉम्बो पैक से 600 वाट के लोड को आसानी से चला सकते हैं।

इस कॉम्बो पैक में सुरजा L 875 सोलर इंवर्टर/UPS दिया जा रहा है, इस इंवर्टर द्वारा Pure Sine Wave आउटपुट प्रदान किया जाता है। इसमें 150 Ah की बैटरी लगाई जाती है, इस इंवर्टर से बैकअप प्रदान किया जा सकता है। अगर इसे बाजार से अलग से खरीदें तो 40 हजार रुपये का अन्य भुगतान करना होता है। इस कॉम्बो पैक पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है, इसे 1231 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकता है।

Also Read73% डिस्काउंट के साथ में खरीदें सोलर पैनल, पूरी जानकारी देखें

73% डिस्काउंट के साथ में खरीदें सोलर पैनल, पूरी जानकारी देखें

यह भी पढ़े:- 2kW सोलर पैनल सिस्टम लगाएं मात्र 90 हजार रुपए में, पूरी जानकारी देखें

ल्यूमिनस सोलर कॉम्बो पैकेज

Luminous Solar Combo Package

ल्युमिनस भारत की एक प्रसिद्ध सोलर कंपनी है, कंपनी द्वारा दिए गए सोलर कॉम्बो पैक में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं बैटरी प्रदान करती है, इस कॉम्बो पैक की कीमत 35 हजार रुपये होती है। इसमें 165 वाट के 2 सोलर पैनल, 1 NXG 1400 सोलर इन्वर्टर और 1 LPTT 12150H सोलर बैटरी रहते हैं। इस इंवर्टर से 800 वाट के लोड को आसानी से चला सकते हैं, इसमें दिए गए इंवर्टर की क्षमता 1100 VA रहती है, जो PWM तकनीक का इंवर्टर रहता है, इसकी रेटिंग 40 एम्पियर रहती है।

Also ReadNexus 5kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए पूरी डिटेल

Nexus 5kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आता है? जानिए पूरी डिटेल

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें