NTPC REL ने राजस्थान में 2000 MW सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बिडिंग की शुरु

ntpc-rel-announces-2000-megawatt-solar-projects-for-rajasthans-barmer
राजस्थान 2000 मेगा वाट प्रोजेक्ट की बिडिंग

NTPC REL ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बिडिंग

नवीनीकरण एनर्जी सेक्टर में NTPC REL ने लैंड एवं पावर एक्सिट पैकेज की ऑनलाइन बिडिंग शुरू की है। ये बिडिंग राजस्थान के बाडमेर में 2 हजार मेगावाट के ISTS (इन्वर्टर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम) से संबंधित PV परियोजना के डेवलपमेंट को और बढ़ाएगी। बिडिंग प्रोसेस को एक चरण एकल सिस्टम की तरह से बनी है जिसमे टेक्नो-कमर्शियल बीड (डेवलप 1) एवं प्राइस बीड (डेवलप 2) मौजूद है। इस परियोजना में कई काम रहेंगे।

2000 MW सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में लैंड से जुड़े काम

प्रोजेक्ट के तहत बाडमेड में ISTS सब स्टेशन सहित ग्रिड कनेक्शन को लगाना होगा एवं AIS पुलिंग सब स्टेशन, 33kV पुलिंग स्विचगियर, EHV ट्रांसमिशन लाइने एवं टेलीमेट्री सिस्टम आदि काफी उपकरणों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग एवं कमीशन के कामों का होना है। साथ ही जिम्मेदारी में आवश्यक स्पेयर पार्ट्स को भेजना एवं कमीशनिंग के बाद 3 वर्ष के लिए पुलिंग सबस्टेशन, ट्रांसमिशन लाइंस एवं टर्मिनल बेस के काम एवं रखरखाव को जोड़ा है।

NTPC REL अपनी भावी परियोजना को अपने संसाधनों एवं उधारो के द्वारा वित्तपोषित करने को इच्छुक है। जानकारियों, काम के स्कोप, नियम-शर्ते बिडिंग के दस्तावेजों में डाले है। इच्छुक पार्टी डिजएनेटेड ई टेंडर पोर्टल से देखे और डाउनलोड करने को मौजूद है।

Also Read

1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के कुल खर्च की जानकारी देखे

यह भी पढ़े:- इतनी कम कीमत पर लगवा सकते हैं सोलर AC, जानिए कीमत

बिडिंग का कार्यक्रम

बिडिंग का प्रोग्राम 22 फरवरी को घोषित हुए है और बिडिंग से जुड़े दस्तावेज 29 फरवरी से 11 मार्च तक मौजूद रहने वाले है। प्री बिडिंग कांफ्रेंस एवं क्वेरी पाने की आखिरी तिथि 12 मार्च 2024 रहेगी। बिडिंग की आखिरी तिथि और टाइम 28 मार्च, 2024 (15:00 भारतीय समय) रहेगा, इसमें टेक्नो-कमर्शियल बिडिंग इसी दिन को 15:30 (भारतीय समय) में ओपन होगी। बिडिंग के दस्तावेजों का मूल्य 22,500 रुपए तय हुआ है।

Also Read

सिर्फ 10 मिनट में बनाएं मखाने से टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स – बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सब कहेंगे वाह!

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version