Ola Electric IPO: खत्म होने वाला है इंतजार, 1 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए खुल सकता है इश्यू

Ola Electric IPO: खत्म होने वाला है इंतजार, 1 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए खुल सकता है इश्यू
Ola Electric IPO: खत्म होने वाला है इंतजार, 1 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए खुल सकता है इश्यू

Ola Electric IPO: भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन भारत की एक प्रमुख कंपनी है। आपको बता दें इस कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग अगस्त महीने में लॉन्च किया जा रहा है इसकी पूर्ण संभावना जताई जा रही है। ख़बरों के अनुसार, कंपनी 1 अगस्त को इंकार निवेशकों के लिए आईपीओ खोल सकती है तथा जितने भी आम निवेशक हैं उनके लिए 2 अगस्त से 6 अगस्त तक ओपन रह सकता है। हालांकि अभी कंपनी द्वारा यह खबर आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है। आइए जानते हैं पूर्ण जानकारी के बारे में……….

यह भी पढ़ें- Big Budget Booster: इन शेयरों को बजट से मिला बूस्टर करें खरीदारी, मिलेगा बम्पर मुनाफा

Ola Electric IPO

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला के आईपीओ अगले महीने अर्थात अगस्त के महीने से निवेशकों के लिए खुलने जा रहें हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि, आईपीओ 2 अगस्त से 6 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा

जानकारी बता दें, ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक 9 अगस्त को BSE तथा NSE पर लिस्ट किए जा सकते हैं। इससे पहले 24 जुलाई को मनीकंट्रोल के द्वारा जानकारी दी गई थी कि कंपनी 74 करोड़ डॉलर का आईपीओ निकाल सकती है तथा शेयर बाजार में लिस्टिंग के पश्चात कंपनी का वैल्यूएशन 400-425 करोड़ डॉलर हो सकता है। कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस फ़ाइल पिछले वर्ष 22 दिसंबर को किया गया था।

Also Read

नाई से बाल कटवाते टाइम दूसरों की बीमारी आपको हो सकती है ट्रांसफर? जान लीजिए अभी

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में नए शेयरों के साथ ही मौजूदा शेयर होलडर द्वारा बेचे जाने वाले शेयर भी शामिल होंगे। नए शेयरों से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार को बढ़ाने और R&D में निवेश करने के लिए करेगी।

यह भी पढ़ें- पावर कंपनी का निकला दिवाला, शेयर बेचने की लगी होड, 9 रुपये हुआ रेट

भाविश अग्रवाल भी बेचेंगे शेयर

सेबी को भेजे गए ड्राफ्ट आईपीओ डॉक्यूमेंट के अनुसार, कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल 4.73 करोड़ शेयर बेचने जा रहें हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी के मौजूदा इन्वेस्टर अल्फावेव, अल्पलाइन, डीआइजी इन्वेस्टमेंट, मैट्रिक्स तथा अन्य शेयर धारक 4.78 करोड़ शेयर बेचेंगे। इसके अलावा कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए 9.5 करोड़ शेयरों को बेचेगी।

Also Read

सरकार का तोहफा! कर्मचारियों को मिलेंगी 30 दिन की बोनस छुट्टियां, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version