5 दिन के अंदर 16000 स्टूडेंट्स को टेबलेट जमा करवाने के आदेश, नहीं मानने पर भुगतने होंगे ये परिणाम Tablet Deposit

शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश! बोर्ड परीक्षाओं के बाद विद्यार्थियों को 5 दिनों के भीतर टैबलेट और उसका पूरा सामान (चार्जर, सिम आदि) स्कूल में जमा कराना अनिवार्य किया गया है। जानबूझकर जमा न करने पर न केवल आपका परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है, बल्कि स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SLC), डीएमसी और चरित्र प्रमाण पत्र भी नहीं मिलेगा

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

5 दिन के अंदर 16000 स्टूडेंट्स को टेबलेट जमा करवाने के आदेश, नहीं मानने पर भुगतने होंगे ये परिणाम Tablet Deposit
5 दिन के अंदर 16000 स्टूडेंट्स को टेबलेट जमा करवाने के आदेश, नहीं मानने पर भुगतने होंगे ये परिणाम Tablet Deposit

शिक्षा विभाग ने जिले के सभी राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों से टैबलेट वापस लेने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्देश बोर्ड परीक्षाओं और वार्षिक परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद लागू होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यार्थी जानबूझकर टैबलेट जमा नहीं करता है, तो बोर्ड द्वारा उसका परिणाम रोक दिया जा सकता है।

यह भी देखें: पासपोर्ट बनवाते समय ये गलती पड़ी तो महंगी! लग सकता है भारी जुर्माना, जानें बचने का तरीका

टैबलेट जमा नहीं करने पर रोक लग सकती है परिणाम पर

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

आदेश के अनुसार, यदि किसी विद्यार्थी ने जानबूझकर टैबलेट जमा नहीं कराया, तो उसका परिणाम रोका जा सकता है। यदि किसी प्रकार परिणाम जारी हो भी जाता है, तो विद्यार्थी को अपने स्कूल से एसएलसी (स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट), डीएमसी (डिटेल मार्क्स कार्ड) और चरित्र प्रमाण पत्र तब तक नहीं मिलेगा, जब तक वह टैबलेट वापस नहीं करता।

चार्जर, सिम और अन्य सामान भी लौटाना होगा

विद्यार्थियों को टैबलेट के अलावा उनके साथ दिया गया चार्जर, सिम और अन्य संबंधित सामान भी स्कूल में जमा कराना अनिवार्य है। इसके लिए स्कूल प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी लौटे हुए टैबलेट का उचित रिकार्ड रखें।

यह भी देखें: PM Internship Scheme: बड़ी खुशखबरी! आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 31 मार्च तक मिलेगा मौका

टैबलेट जमा कराने की जिम्मेदारी कक्षा प्रभारी पर

टैबलेट जमा कराने की जिम्मेदारी स्कूलों के कक्षा प्रभारियों को सौंपी गई है। साथ ही, स्कूल प्रशासन को इन सभी टैबलेट की ऑनलाइन प्रविष्टि करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Also ReadTata Power: ₹500 से ऊपर जाएगा टाटा का यह शेयर, ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग, 3% से अधिक बढ़ा भाव

Tata Power: ₹500 से ऊपर जाएगा टाटा का यह शेयर, ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग, 3% से अधिक बढ़ा भाव

ई-अधिगमन योजना के तहत दिए गए थे टैबलेट

गौरतलब है कि ई-अधिगमन योजना के तहत जिले के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौंवी से बारहवीं के विद्यार्थियों को टैबलेट और सिम प्रदान किए गए थे। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के समाप्त होने के चलते अब इन टैबलेट को वापस लिया जा रहा है।

नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को छूट

निदेशालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत स्पष्ट किया गया है कि जिन विद्यार्थियों ने नौंवीं या ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है और वे वर्तमान स्कूल में ही अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें अपना टैबलेट जमा नहीं कराना होगा।

यह भी देखें: Debit Card के इतने सारे ऑप्शन! जानें कौन-सा कार्ड आपके खर्चों के लिए सबसे फायदेमंद है?

पांच दिनों के भीतर टैबलेट जमा कराने के आदेश

शिक्षा निदेशालय ने आदेश दिया है कि विद्यार्थी परीक्षाओं के संपन्न होने के पांच दिनों के भीतर अपने टैबलेट स्कूल में जमा करा दें। इससे विद्यार्थियों के रिकॉर्ड को अपडेट करने और स्कूल के संसाधनों के समुचित प्रबंधन में सहायता मिलेगी।

Also Readआपकी EMI अब और सस्ती! SBI-PNB ने किया बड़ा धमाका! घटा दिया होम लोन का ब्याज!

आपकी EMI अब और सस्ती! SBI-PNB ने किया बड़ा धमाका! घटा दिया होम लोन का ब्याज!

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें