पतंजलि 1kW सोलर पैनल लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ देखें

patanjali-1kw-solar-panel-system-complete-guide
पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करने का टोटल खर्च

पतंजलि 1kW सोलर पैनल सिस्टम

पतंजलि भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल का प्रयोग कर आप एक कुशल सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं, 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, इसके प्रयोग से हर दिन 5 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

पतंजलि 1kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– पतंजलि के 1kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 30 हजार रुपए तक होती है, इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता कम होती है।
  • पतंजलि 1kW मोनो पर्क सोलर पैनल– पतंजलि के 1KW मोनो पर्क तकनीक के सोलर पैनल की कीमत 33 हजार रुपये तक हो सकती है, मोनो पर्क सोलर पैनल खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, ऐसे सोलर पैनल की दक्षता उच्च रहती है।

सोलर चार्ज कंट्रोलर

सोलर पैनल से इंवर्टर को जोड़ने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में आप नॉर्मल इंवर्टर को भी सोलर इंवर्टर में बदल सकते हैं, बाजार से आप अपने सोलर सिस्टम के अनुसार सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीद सकते हैं, ये PWM एवं MPPT तकनीक ममें उपलब्ध रहते हैं।

Ashapower Neon 80 सोलर चार्ज कंट्रोलर

आशापावर का नियॉन 80 सोलर चार्ज कंट्रोलर प्रयोग कर के बैटरी से सोलर पैनलों को जोड़ सकते हैं, इसमें 2 बैटरी का प्रयोग भी किया जा सकता है, इस सोलर चार्ज कंट्रोलर से 2 kw सोलर पैनल जोड़ सकते हैं। इस चार्ज कंट्रोलर की कीमत लगभग 15 हजार रुपये तक रहती है।

स्मार्टन सेविअर 12/24V 50A

स्मार्टन सेविअर 12/24V 50A चार्ज कंट्रोलर को 1 बैटरी के साथ 1 kw एवं 2 बैटरी के साथ में 1.5 KW सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है। यह PWM प्रकार का कंट्रोलर है, इसकी कीमत 4 हजार रुपये है। 1 या 2 बैटरी के इन्वर्टर में इस कंट्रोलर का प्रयोग किया जा सकता है, 1 ही बैटरी के साथ यूज करने में 5 200बी/12V सोलर पैनलों का प्रयोग किया जा सकता है।

Also Read

सोलर पैनल से जुडी 5 आम गलत फहमियां, इनके सच को जाने

यह भी पढ़े:- अब Eapro 5kW सोलर सिस्टम लगवाकर 30 साल तक फ्री बिजली पाए

पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा

पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा 40 हजार रुपये तक हो सकता है, इस पर आप नार्मल इंवर्टर बैटरी को जोड़ा जा सकता है, यदि आप एडवांस सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं, तो ऐसे में 60 हजार रुपये में आप सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

Also Read

सस्ता पर्सनल लोन चाहिए? PNB, SBI या HDFC – जानें कहां मिलेगा सबसे कम ब्याज में!

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version