पतंजलि सोलर सिस्टम को किफायती कीमत पर खरीदें, फायदे देखें

patanjali-solar-panel-complete-cost-analysis
पतंजलि के किफायती सोलर सिस्टम की जानकारी

पतंजलि के सोलर पैनल

सोलर एनर्जी को आने वाले समय की एनर्जी कहते है चूंकि ये सनलाइट जैसे सोर्स पर काम करता है। सोलर एनर्जी से बिजली बनाने में सोलर पैनल यूज होते है। एक सोलर पैनल में सेल से सोलर एनर्जी बिजली में बदलती है। मार्केट में सोलर पैनलों के काफी ब्रांड आ गए है। सरकार भी लोगो को स्कीम से इनको इंस्टॉल करने में प्रोत्साहन दे रही है। खाने एवं अन्य चीजों का मशहूर ब्रांड पतंजलि ने सोलर उपकरणों को भी बनाना शुरू किया है। तो आपको पतंजलि सोलर पैनलों की डीटेल्स देते है।

पतंजलि के सोलर पैनल की कीमत

पतंजलि के सोलर प्रोडक्ट हाई एफिशिएंसी देते है और कंपनी देश के गांवों एवं शहरी जगह के लिए सोलर पैनल, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर इन्वर्टर एवं दूसरे सोलर अप्लाएंस की बड़ी सीरीज दे रही है। कंपनी पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन एवं बाईफेशियल टाइप के पैनलों को बनाकर बेच रही है। इन पैनलों की कीमत भी इनके टाइप एवं कैपेसिटी के अनुसार तय होगी।

पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

सोलर पैनलकीमत (रुपए)
50W2,250
75W3,375
100W4 हजार
150W6 हजार
200W7 हजार
250W8,750
300W9,600
350W11,200
400W12,400
450W13,950

पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों का रंग ज्यादातर नीला रहता है और ये काफी सिलिकॉन क्रिस्टलो को एक साथ जोड़ने से बनते है। ये सेल ही सनलाइट से बिजली पैदा कर पाते है। पतंजलि 5 से 335 वाट तक सोलर पैनलों को सोलर सिस्टम के लिए बना रही है। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल 36, 48, 60 एवं 72 सेलो में आ रहे है। ये पैनल अलग एफिशिएंसी में आयेगे जैसे क्रमश 17.99%, 17.53%, 17.04% एवं 17.08% आदि है। कंपनी 36/48/60 सेल वाले पैनलों में 25 सालो और 72 सेल के पैनलों में 30 सालो की परफॉर्मेंस वारंटी मिलेगी।

पतंजलि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

सोलर पैनलकीमत (रुपए में)
350W13,300
355W13,490
360W13,320
365W13,505
370W13,690
375W13,875
380W14,060

पतंजलि के मोनोक्रिस्टलाइन पैनल काले रंग के होते है और ये फेमस भी है। ये पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन पैनलों के मुकाबले 20 फीसदी अधिक बिजली जेनरेट कर पाते है। मोनोक्रिस्टलाइन टाइप के पैनलों में मोनोक्रिस्टलाइन PERC तकनीक यूज होती है। पतंजलि राइनवेबल एनर्जी 350 से 405 वाट तक के 72 सेलो के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों को दे रही है जोकि 20.10 फीसदी एफिशिएंट है। कंपनी से पैनल पर 10 सालो की प्रोडक्ट वारंटी एवं 30 सालो की परफॉर्मेंस वारंटी मिलेगी। पैनलों का मूल्य इनकी वॉट कैपेसिटी से तय होगा।

Also Read

सिर्फ 1 लाख रुपए में लगाएं 3kW सोलर पैनल सिस्टम, पूरी डिटेल्स देखें

यह भी पढ़े:- 1kW सोलर सिस्टम बैटरी का टोटल खर्च की जानकारी देखे

पतंजलि बाइफेशियल सोलर पैनल

 सोलर पैनलकीमत
400W₹20,000
500W₹25,000
550W₹27,500
600W₹30,000
650W₹32,500

बाइफेशियल पैनलों को सर्वाधिक मॉर्डन तकनीक का कहते है चूंकि ये दोनों साइड से बिजली बनाते है। इनसे डायरेक्ट सनलाइट से बिजली पैदा होती है। वही पैनल की बैक से परावर्तित सूर्य की रोशनी का यूज होता है। ये पैनल अन्य पैनलों के मुकाबले में ज्यादा बिजली बनाने वाले है। ये पैनल कम स्पेस में ही इंस्टॉल हो जाते है। किंतु दूसरे पैनलों से इनकी कीमत कुछ अधिक रहती है।

Also Read

चारधाम जाने की प्लानिंग? ये रूट मैप देख लेंगे तो सफर हो जाएगा आसान

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version