प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम विकसित भारत योजना शुरु की है, उन्होंने बताया की इस योजना से अगले दो साल में 3.5 करोड़ नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है, और इस योजना के तहत पहली नौकरी लगने पर युवाओं को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि कंपनियों को नए कर्मचारियों पर 3,000 रुपए मासिक सब्सिडी दी जाएगी।
क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना एक स्कीम है, जिसके अंतर्गत देश के युवाओं को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए की धनराशि मिलेगी, यह धनराशि उन युवाओं को मिलेगी, जो प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी करेंगे, यह धनराशि दो किस्तों में मिलेगी, पहली किस्त 6 महीने नौकरी पूरी करने पर, और दूसरी पूरे करने व फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद मिलेगी, इस योजना से करीब 3.5 करोड़ युवाओं को फायदा होगा।
क्या है योजना की डेडलाइन
इस योजना में सिर्फ उन्हीं युवाओं को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे, जिन्होंने अगस्त 2025 के बाद नौकरी ज्वाइन की है, यानी जुलाई तक अपनी पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा, यह योजना 31 जुलाई 2027 तक की नौकरियों पर लागू रहेगी, यानी अगर अभी -अभी अपनी नौकरी लगी है, या फिर लगने वाली है, तो आपको 15 हजार रुपए जरूर मिल जाएंगे।
कितनी सैलरी होने पर मिलेगा लाभ
अगर आपकी सैलरी एक लाख रुपए तक है, तो आप इस योजना के लिए योग्य है, इन्हें 15 हजार या फिर एक महीने का EPF वेतन दिया जाएगा, इसे दो पार्ट में डिवाइड किया गया है, भाग ‘क’ में पहली बार नौकरी करने वाले युवा शामिल है, वहीं भाग ‘ख’ में नौकरी देने वाली कंपनियों को रखा गया है।
कौन ले सकेगा फायदा
- पहली प्राइवेट नौकरी वाले युवा
- EPFO में रजिस्टर्ड कर्मचारी
- मासिक सैलरी 1 लाख रुपए या उससे कम
- कम से कम 6 महीने नौकरी पर टिके रहना जरुरी
कमापनियों को भी मिलेगा इतना पैसा
नौकरी देने वाली कमापनियों को हर नए कर्मचारियों के लिए दो सालों तक तीन हजार रुपए महीने तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरी देने वालों के लिए प्रोत्साहन तीसरे और चौथे साल तक भी जारी रहेगा।