राजस्थान में 50,000 किसानों सोलर पंप मिलेंगे, प्रदेश सरकार के आदेश जारी

Rajasthan Solar Pump Scheme: राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा ने किसानो को खेती के लिए सोलर पंप देने की बात कही है। ये स्कीम प्रदेश के 50 हजार किसानों को सोलर पंप देने वाली है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

rajasthan-government-approves-installing-solar-pump-project-for-50k-farmers

राजस्थान में 50,000 किसानों को सोलर पंप

राजस्थान की सरकार ने प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा किसान नागरिकों को उनके खेत के लिए सोलर पंप लगाने की स्वीकृति दे दी है। राज्य के सीएम शर्मा के अनुसार इस स्कीम में करीब 1,830 करोड़ रुपए का खर्चा होगा और इसमें से 908 करोड़ रुपए को किसानो पर ग्रांट की तरफ से दिया जाना है। यह सोलर पावर प्लांट अनुमानित 200 MW पावर जेनरेट कर पाएगा।

इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य

Solar Pump Project Goal

जयपुर में पीएम कुसुम सोलर पंप प्लांट के स्वीकृति पत्र को वितरित करने के कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शर्मा ने किसान लोगो के उत्थान और समृद्धि को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस कार्यक्रम में 10 किसान को स्वीकृति पत्र मिला और 500 से ज्यादा किसान प्रतिभागी हुए। साथ ही दूसरे किसानो ने अपने जिला की पंचायत समिति के केंद्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रतिभाग किया।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

मुख्यमंत्री शर्मा ने फसलों के उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर में शीर्ष स्थान को रेखांकित करके राजस्थान की कृषि में उन्नति को भी बताया। वे पानी की कमी से निजात पाने में सरकार की कोशिशों पर बल देते दिखे, इसमें ERCP सह परियोजना और देवास बांध परियोजना 3 और 4 आदि सम्मिलित है।

Also Readbuy-the-best-monocrystallie-solar-panel-at-just-499

सबसे बेस्ट मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खरीदें मात्र 499 रुपए में, ऑफर देखें

यह भी पढ़े:- 2.5kW सोलर पैनल लगा कर घर में बिजली की जरूरों को करें पूरा, चलाएं AC

15 किमी नहर पक्की होगी, पेपर लीक पर सख्त एक्शन

साथ ही सीएम ने इंदिरा गांधी नहर के 15 किमी दूरी के कच्चे भाग को पक्का करने की स्वीकृति दी और विधार्थियो को प्रभावित करने वाले पेपर लीक आदि मामले पर भी सरकार के एक्शन की प्रतिबद्धता को दोहराकर दोषियों पर कठोर कदम का भरोसा दिया। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी कृषि विभाग आपके द्वार स्कीम को लॉन्च किया जोकि किसान नागरिकों को घर में ही सहायता प्रदान करेगी।

Also ReadGovernment of India Internship 2024: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है ये टॉप 4 इन्टर्नशिप्स, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट? - Bihar Help - Latest Govt Jobs, Results, Admission

Government of India Internship 2024: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है ये टॉप 4 इन्टर्नशिप्स, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट?

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें