Reels से अब होगी कमाई! सरकार की नई योजना से जानें कैसे बना सकते हैं फायदा

केंद्र सरकार द्वारा A Decade of Digital India - Reel Contest को शुरू किया गया है जिसके तहत क्रिएटर्स शामिल होकर रील्स बनाएंगे। प्रतियोगिता में जो विजेता होगा उसे 15 हजार रूपए राशि दी जाएगी।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Reels से अब होगी कमाई! सरकार की नई योजना से जानें कैसे बना सकते हैं फायदा

क्या आप रील्स बनाते हैं अथवा रील्स बनाना पसंद करते हैं तो आपके लिए हम एक बेहतर अवसर ले आए हैं इसके तहत आप शानदार इनाम जीत सकते हैं। बता दें केंद्र सरकार द्वारा A Decade of Digital India – Reel Contest को स्टार्ट किया गया है जो कि बहुत ही खास है। जानकारी के लिए बता दें डिजिटल इंडिया मिशन को 10 साल पूरे हो गए है जिसके लिए इस कॉन्टेस्ट को मनाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में क्रिएटर्स शामिल होकर 15 रूपए कैश जीत सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्रतियोगिता में शामिल होने का तरीका क्या है।

यह भी देखें- WhatsApp से Instagram Reels देखना चाहते हैं? ये स्टेप्स फॉलो कर बनें स्मार्ट यूजर

क्या है यह कॉन्टेस्ट और कैसे करें इसमें प्रतिभाग?

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह जो कॉन्टेस्ट है वह सरकार द्वारा क्रिएटर्स के लिए शुरू किया गया है। इस प्रतियोगिता में लोगों को डिजिटल इंडिया के बारे में बताया जाएगा कि इसने कैसे जीवन को बेहतर बनाया है। आप ऑनलाइन सेवाओं में सुधार, ई-लर्निंग के फायदे, स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव और वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच से जुड़े हुए रचनात्मक रील्स बना सकते हैं। आप इन बातों को रील्स में बता सकते हैं। जितनी अच्छे तरीके से आप वीडियो बनाते हैं तो आपको जीतने के नहीं उतने ही ज्यादा चांस मिलेंगे।

Also ReadGovernment Schemes: सभी सरकारी योजनाएं हो जाएंगी बंद! जानें क्यों? तुरंत

Government Schemes: सभी सरकारी योजनाएं हो जाएंगी बंद! जानें क्यों? तुरंत

कॉन्टेस्ट से जुड़ने की प्रक्रिया क्या है?

  • उम्मीदवार को इसके लिए सबसे पहले MyGov की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको A Decade of Digital India – Reel Contest का लिंक ढूंढना है आप इस लिंक पर https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest क्लिक करके डायरेक्ट पेज में पहुंच सकते हैं।
  • अब आपको अपने ईमेल ,मोबाइल नंबर अथवा सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉगिन कर लेना है।
  • रील्स सबमिट करने की लास्ट डेट 1 अगस्त 2025 है।

इन विजेताओं को मिलेगा शानदार इनाम

रील्स बनाने के बाद आपको यह सब्मिट करनी है इसके बाद अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी में मैसेज भेजा जाएगा। सरकार करीबन 2 लाख रूपए का इनाम कुल 85 विजेताओं को बाटने वाली है।

बता दें जो टॉप 10 विजेता होंगे उन्हें 15,000 रूपए कैश इनाम दिया जाएगा। फिर 25 विजेताओं को 10,000 रूपए की राशि भेजी जाएगी। इसके बाद 5,000 रूपए की राशि 50 विजेताओं को दी जाएगी।

Also Read2050 तक घटेगी मुस्लिम आबादी? रिपोर्ट में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा – जानिए हिंदुओं की संख्या कितनी होगी

2050 तक घटेगी मुस्लिम आबादी? रिपोर्ट में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा – जानिए हिंदुओं की संख्या कितनी होगी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें