Reels से अब होगी कमाई! सरकार की नई योजना से जानें कैसे बना सकते हैं फायदा

Reels से अब होगी कमाई! सरकार की नई योजना से जानें कैसे बना सकते हैं फायदा
Reels से अब होगी कमाई! सरकार की नई योजना से जानें कैसे बना सकते हैं फायदा

क्या आप रील्स बनाते हैं अथवा रील्स बनाना पसंद करते हैं तो आपके लिए हम एक बेहतर अवसर ले आए हैं इसके तहत आप शानदार इनाम जीत सकते हैं। बता दें केंद्र सरकार द्वारा A Decade of Digital India – Reel Contest को स्टार्ट किया गया है जो कि बहुत ही खास है। जानकारी के लिए बता दें डिजिटल इंडिया मिशन को 10 साल पूरे हो गए है जिसके लिए इस कॉन्टेस्ट को मनाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में क्रिएटर्स शामिल होकर 15 रूपए कैश जीत सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्रतियोगिता में शामिल होने का तरीका क्या है।

यह भी देखें- WhatsApp से Instagram Reels देखना चाहते हैं? ये स्टेप्स फॉलो कर बनें स्मार्ट यूजर

क्या है यह कॉन्टेस्ट और कैसे करें इसमें प्रतिभाग?

यह जो कॉन्टेस्ट है वह सरकार द्वारा क्रिएटर्स के लिए शुरू किया गया है। इस प्रतियोगिता में लोगों को डिजिटल इंडिया के बारे में बताया जाएगा कि इसने कैसे जीवन को बेहतर बनाया है। आप ऑनलाइन सेवाओं में सुधार, ई-लर्निंग के फायदे, स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव और वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच से जुड़े हुए रचनात्मक रील्स बना सकते हैं। आप इन बातों को रील्स में बता सकते हैं। जितनी अच्छे तरीके से आप वीडियो बनाते हैं तो आपको जीतने के नहीं उतने ही ज्यादा चांस मिलेंगे।

Also Read

EPS Pension Hike: ₹1000 से सीधे ₹7500 करने की सिफारिश! संसद पैनल ने भेजा प्रस्ताव

कॉन्टेस्ट से जुड़ने की प्रक्रिया क्या है?

  • उम्मीदवार को इसके लिए सबसे पहले MyGov की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको A Decade of Digital India – Reel Contest का लिंक ढूंढना है आप इस लिंक पर https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest क्लिक करके डायरेक्ट पेज में पहुंच सकते हैं।
  • अब आपको अपने ईमेल ,मोबाइल नंबर अथवा सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉगिन कर लेना है।
  • रील्स सबमिट करने की लास्ट डेट 1 अगस्त 2025 है।

इन विजेताओं को मिलेगा शानदार इनाम

रील्स बनाने के बाद आपको यह सब्मिट करनी है इसके बाद अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी में मैसेज भेजा जाएगा। सरकार करीबन 2 लाख रूपए का इनाम कुल 85 विजेताओं को बाटने वाली है।

बता दें जो टॉप 10 विजेता होंगे उन्हें 15,000 रूपए कैश इनाम दिया जाएगा। फिर 25 विजेताओं को 10,000 रूपए की राशि भेजी जाएगी। इसके बाद 5,000 रूपए की राशि 50 विजेताओं को दी जाएगी।

Also Read

CUET PG City Slip 2025: इस वेबसाईट पर आएगा सिटी स्लिप यहाँ मिलेगा सीधा लिंक! चेक करें अपना एग्जाम सेंटर

Published
Categorized as News Tagged

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version