RSMSSB भर्ती 2025: 13,398 पदों के लिए आवेदन की नई तारीख, बिना CET स्कोर भी मौका!

RSMSSB भर्ती 2025: 13,398 पदों के लिए आवेदन की नई तारीख, बिना CET स्कोर भी मौका!
RSMSSB भर्ती 2025
RSMSSB भर्ती 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (MES) के विभिन्न संवर्गों में 13398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को टाल दिया था, जिसे अब पुनः निर्धारित कर दिया गया है। अब इच्छुक उम्मीदवार 19 मार्च 2025 से आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 13 जून 2025 को होगा। यह भर्ती राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल रूल्स 2022 के तहत संविदा पर की जाएगी।

संविदा भर्ती के पदों का विवरण

इस भर्ती में NHM और MES के अंतर्गत विभिन्न संवर्गों में पदों का विवरण निम्नानुसार है:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 8256 पद

  • सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) – 2634
  • नर्स – 1941
  • खंड कार्यक्रम अधिकारी – 53
  • डाटा एंट्री ऑफिसर – 177
  • कार्यक्रम सहायक एवं कनिष्ठ कार्यक्रम – 146
  • लेखा सहायक – 272
  • फार्मा सहायक – 499
  • सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक – 565
  • सामाजिक कार्यकर्ता – 72
  • अस्पताल प्रशासक – 44
  • मेडिकल लैब टेक्नीशियन – 414
  • कंपाउंडर आयुर्वेद – 261
  • पब्लिक हेल्थ केयर नर्स – 102
  • रिहेबिलेशन कार्यकर्ता – 633
  • नर्सिंग ट्रेनर – 56
  • ऑडियोलॉजिस्ट – 42
  • साइकेट्रिक केयर नर्स – 49
  • फिजियोथेरेपिस्ट सहायक – 58
  • सीनियर काउंसलर – 40
  • बायोमेडिकल इंजीनियर – 35
  • महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 159
  • नर्सिंग इन्चार्ज – 04

NHM के 8256 पदों में 7828 नॉन-टीएसपी और 428 टीएसपी के लिए आरक्षित हैं।

नोटिफिकेशन यहां से देखें

Also Read

24 घंटे में बंद हो जाएगा आपका सिम कार्ड’ – सच है या फेक? जानिए इस वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई!

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (MES) के 5142 पद

  • नर्स ग्रेड 2 – 4466
  • लैब टेक्नीशियन – 321
  • मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता – 60
  • नर्सिंग ट्यूटर – 240
  • ऑडियोलॉजिस्ट / स्पीच थेरेपिस्ट – 28
  • बायोमेडिकल इंजीनियर – 13
  • फिजियोथेरेपिस्ट – 14

MES के कुल 5142 पदों में 4850 नॉन-टीएसपी और 292 टीएसपी के लिए आरक्षित हैं।

आयु सीमा और आयु में छूट

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी।

आरक्षित वर्गों को छूट

  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुष: 5 वर्ष की छूट।
  • SC/ST/OBC/MBC/EWS की महिला: 10 वर्ष की छूट।
  • सामान्य वर्ग की महिला: 5 वर्ष की छूट।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी संभावित तिथियाँ 2 जून से 13 जून 2025 के बीच होंगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग: ₹600
  • ओबीसी (NCL), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांग जन: ₹400
Also Read

एनर्जी शेयर ने मचाया तहलका, 32 रुपये वाला शेयर पहुंचा 300 रुपये पार

Published
Categorized as News

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version