सोलर एनर्जी से जुड़े शेयर में निवेश कर आप जबरदस्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं, बाजार में सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करने वाले अनेक ब्रांड उपलब्ध रहते हैं, अनेक सोलर ब्रांड के IPO बाजार में उपलब्ध रहते हैं। सजह सोलर भी इन्हीं कंपनियों में से एक है, इनके द्वारा PV सोलर मॉड्यूल बनाया जाता है।
कंपनी के शेयर में निवेश कर आप तगड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इनके IPO में 507 गुना अधिक सबस्क्राइब हुआ और खुदरा निवेशकों के लिए 535 गुना भाग आरक्षित था, अब इनकी लिस्टिंग होने वाली है।
सहज सोलर IPO अलॉटमेंट चेक
सहज सोलर के IPO में निवेशकों को जबरदस्त लाभ मिला है, ये कंपनी PV (फोटोवोल्टिक) सोलर पैनल का निर्माण करती है। इनके शेयर में तीन दिन में 507 गुना अधिक सबस्क्राइब हो गया है। शेयर का अलॉटमेंट तय हो गया है, इसकी लिस्टिंग का इंतजार हो रहा है। अलॉटमेंट की जानकारी रजिस्ट्रार केफिन टेक की वेबसाइट पर देख सकते हैं, इस प्रक्रिया को स्टेपवाइज किया जा सकता है।
ग्रे मार्केट में इसके शेयर इश्यू की कीमत 240 रुपये अर्थात 133.33% की GMP (Gray Market Premium) पर है। शेयर को मजबूत लिस्टिंग प्राप्त हो सकती है। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट के बजाय कंपनी के बिजनेस सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट पर निर्भर करेगा। इनके शेयर की एंट्री NSE SME पर 19 जुलाई को होगी।
सहज सोलर IPO अलॉटमेंट चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले केफिन रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- अब पोर्टल पर जा कर आप लिंक-1, लिंक-2, लिंक-3, लिंक-4 और लिंक-5 में से किसी एक पर क्लिक करें।
- किसी भी लिंक पर क्लिक करने के बाद नया विंडो खुलेगा, एवं सेलेक्ट आईपीओ पर क्लिक करें।
- अब आप अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें, डीमैट एकाउंट एवं PAN कार्ड की जानकारी दर्ज करें।
- अब पेज पर दिया गया कैप्चा दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिखने लगेगा।
सहज सोलर IPO को मिलेगा तगड़ा रिटर्न
सहज सोलर का आईपीओ 11 से 15 जुलाई को 52.56 करोड़ के सब्सक्रिप्शन पर खुला, इसमें निवेशकों ने 171 रुपये से 180 रुपये के प्राइस बैंड लगाए हैं, और 800 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए गए हैं। कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 15 रुपये का डिस्काउंट प्रदान किया गया है। इनके इश्यू को कैटेगरी के निवेशकों को जबरदस्त रिस्पॉन्स प्रदान किया गया है। कंपनी का 507.21 गुना सबस्क्राइब हुआ है।
QIB (क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स) को 214.27 गुना रिजर्व भाग, NII (नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स) को 862.35 गुना रिजर्व भाग दिया गया है। IPO के अंतर्गत 10 रुपये वाले फेस वैल्यू को 29.20 लाख नए शेयर लांच किया है। इन शेयर से जमा किए गए भाग को वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
सहज सोलर की जानकारी
वर्ष 2010 में सहज सोलर की स्थापना हुई थी, PV सोलर मॉड्यूल का निर्माण इनके द्वारा किया जाता है। साथ ही ये कंपनी सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम तथा EPC प्रदान करती है। वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1.02 करोड़ रुपये एवं FY 2023 6.48 करोड़ रुपये हो गया था। इस समय CAGR चक्रवृद्धि ब्याज 72% पर पहुँच गया है। 185.80 करोड़ रुपये पर यह पहुँच गया है। 2024 में यह मुनाफा 13.37 करोड़ रुपये और राजस्व 201.72 करोड़ पर पहुँच गया था।
नोट: सोलर से जुड़े स्टॉक में निवेश करने के बाद आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं, एवं शानदार लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए जरूरी है कि आप कंपनी पर अधिक से अधिक रिसर्च करें।