मेड-इन-इंडिया PV सेल से बनेंगे सोलर मॉड्यूल
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से 900 MW DCR सोलर मॉड्यूल की प्रोक्योरमेंट में बिडिंग करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। इसमें सोलर निर्माताओं को 2 हफ्तों का एक्स्ट्रा टाइम मिल चुका है। 26 मार्च तक निर्माताओं के पास भारत में निर्मित PV सेलो के सोलर मॉड्यूल के डोमेटिक निर्माण और सप्लाई की बोली का चांस है।
प्रोजेक्ट में जरूरी एलिजिबिलिटी
पोटेंशियल सप्लायर की संभावनाओं में 900 MWp मॉड्यूल का निर्माण टेस्टिंग, पैकेजिंग, फॉर्वर्डिंग, सप्लाई और ट्रांसपोर्ट सम्मिलित है। ट्रेडर्स न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री (MNRE) की तरफ से रखे खास और निरीक्षण के मानकों को मानते हुए घरेलू स्तर में निर्मित हुए PV सेल और मॉड्यूल के निश्चित इस्तेमाल को सपोर्ट देती है।
यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम पर पाएं भारी सब्सिडी, कम कीमत में उठाएं लाभ
प्रोजेक्ट की कंडीशंस
इस टेंडर में सप्लाई में योग्य होने में सोलर सेल और मॉड्यूल को MNRE से सूचीबद्ध ALMN (मॉडल और निर्माता की स्वीकृत सूची) में आए भारत के निर्माताओ से आना जरूरी है। PV मॉड्यूल की सप्लाई में प्रोजेक्ट की साइट देशके भीतर कही भी हो सकती है।