Multibagger Stock: निवेश करना एक रिस्क भरा काम है लेकिन अगर आप सोच समझ कर और उचित समय पर निवेश करते हैं तो आप मालामाल बन सकते हैं। जी हां अगर आप कुछ महत्वपूर्ण स्टॉक में निवेश करते हैं तो आप भविष्य में तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। स्टॉक में निवेश करने से पहले आप विशेषज्ञों से इसकी जानकारी ले सकते हैं। आजकल कई शेयर ऐसे हैं जो तेजी से वृद्धि करते हुए देखे जा रहें हैं जिन निवेशकों ने इन स्टोक्स में निवेश किया होगा वे मालामाल होने वाले हैं। इन्ही में से एक शक्ति पम्पस लिमिटेड का नाम भी आ रहा है, आपको बता दें इनके शेयर ने मार्केट में धूम मचाई हुई है। इसमें निवेश करके निवेशक काफी खुश नजर आ रहें हैं। लगभग छह महीने के भीतर ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है।
पहले इन शेयरों की कीमत करीबन 1067 रूपए थी यह छह महीने पहले की बात है लेकिन अब इसमें 265 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। और वर्तमान में यह 3892 रूपए तक पहुंच गया है। निवेशकों को बहुत ही तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है।
अगर आपने इसमें आपने 6 महीने पहले 2 लाख रूपए निवेश किए होते तो इसमें आपके 7 लाख रूपए से अधिक रूपए बन जाते हैं अर्थात आपको इतना तगड़ा मुनाफा होना था। यह एक शानदार प्रदर्शन है लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव जैसे मामले तो चलते ही रहते हैं इन पर भी ध्यान दें।
यह भी पढ़ें- ये Solar स्टॉक दे रहा है बम्पर रिटर्न, आज ही करें निवेश
कंपनी को कितना हुआ मुनाफा
हाल ही में कंपनी द्वारा वर्ष 2024 के पहली तिमाही के परिणाम घोषित किए गए हैं जिसमें कंपनी को जबरदस्त मुआफा हुआ है। कंपनी को पहली तिमाही में 9166 प्रतिशत का फायदा देखने को मिला है जबकि आय में करीब 400 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। इसी के साथ कंपनी को 9166 प्रतिशत वृद्धि से समेकित शुद्ध लाभ (कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) 92.66 करोड़ रूपए पर आ गया है। कुछ ही समय पहले प्रॉफिट करीबन एक करोड़ तक ही था लेकिन अब इसमें शानदार प्रदर्शन हुआ है। अब तिमाही पर कंपनी की आय 567.56 करोड़ रूपए है इससे पहले इसकी आय 113.60 करोड़ रूपए तक थी।
यह भी पढ़ें- टॉप 3 सोलर स्टॉक्स में करें निवेश, कम समय में ज्यादा फायदा
कब हुई कंपनी की स्थापना?
शक्ति पंप भारत की एक प्रमुख कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1982 में की गई थी। कंपनी द्वारा विभिन्न प्रकार के पम्पो का निर्माण किया जाता है जो कुशल एवं टिकाऊ होते हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा सोलर पम्प का निर्माण भी किया जाता है। कंपनी का भारत में मजबूत वितरण नेटवर्क है तथा यह अन्य देशों में भी निर्यात करती है। घरेलू सोलर पंप में कम्पनी की 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।