राजस्थान में 600MW सोलर पावर प्रोजेक्ट की शुरुआत, जानें पूरी जानकारी

Solar Power Project: SJVN की सब्सिडी कंपनी SJVN ग्रीन एनर्जी (SGEL) ने राजस्थान में 600 मेगावाट सोलर पावर के प्रोजेक्ट को लगाने की तैयारी कर ली है। ऐसे देश का रिन्यूएबल एनर्जी में शेयर बढ़ने वाला है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

sjvn-to-set-up-600-mw-solar-power-project-in-rajasthan

राजस्थान में 600MW सोलर पावर प्रोजेक्ट

SJVN की सब्सिडी प्राप्त करने वाली कंपनी SJVN ग्रीन एनर्जी (SGEL) का प्रवेश 600 MW सोलर पावर की आपूर्ति को 25 साल तक राजस्थान एनर्जी विकास और आईटी सर्विस (RUVITL) को पावर इस्तेमाल करने के एग्रीमेंट (PUA) और पावर खरीद के एग्रीमेंट (PPA) में हुआ है।

PUA के अंतर्गत SGEL उनके बीकानेर के सोलर पावर परियोजना से 1 गीगावॉट को 2.57 रुपए प्रति किलोवाट के टैरिफ में 500 मेगावॉट सोलर एनर्जी की आपूर्ति करने वाला है। SGEL ने सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (CPSU) कार्यक्रम (चरण-2) में 5 GW ग्रिड से जुड़ी सोलर परियोजना (ट्रेंच-3) में भारत की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के विकल्प के द्वारा ये परियोजना की कैपेसिटी को सुरक्षित किया है।

अनुमानित खर्च और पावर प्रोडक्शन

Project Estimated cost and power production
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

PPA में स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी (STU) से कनेक्ट राज्य की दूसरी पावर परियोजना सोलर पावर से 1 GW पावर की आपूर्ति देने में राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के विकल्प में SGEL से जीती हुई एक दूसरी परियोजना से 2.62 रुपए/ kW के टैरिफ में 100 MW सोलर पावर की आपूर्ति भी है।

राजस्थान के बीकानेर में बंदरवाला गांव में मौजूद 1 GW सोलर पावर परियोजना को भारत में सर्वाधिक बड़ी सिंगल लोकेशन परियोजना की तरफ से जानते हैं। परियोजना की अनुमानित कीमत 54.91 बिलियन रुपए है, और ये 30 सितंबर 2024 तक कमीशन होनी है। इस परियोजना से ऑपरेशन से पूर्व वर्ष में 2,454.84 MU और 25 सालो में 56,474 MU पैदा होने का अनुमान है।

Also ReadKisan Yojana: सरकार किसानों को दे रही 15 लाख की मदद, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?

Kisan Yojana: सरकार किसानों को दे रही 15 लाख की मदद, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?

यह भी पढ़े:- Amazon सेल पर सोलर पैनल को 70% तक डिस्काउंट पर खरीदे, सभी ऑफर देखे

दूसरी सोलर पावर प्रोजेक्ट्स और पावर जनरेशन

SGEL की तरफ से 1 गीगावाट के एक भाग में RUVITL के साथ PUA प्राप्त हो गया है। रह गए लाभांश में 200 मेगावाट में यूपी पावर कार्पोरेशन और 300 मेगावॉट में जे ऐंड के पावर कार्पोरेशन आते हैं। PPA से कवर हुई 100 MW कैपेसिटी राजस्थान के नवा में सांभर साल्ट्स में SGEL को 28 साल तक लीज मिली 387.56 एकड़ का विकास हो रहा है।

5.5 बिलियन रुपए की अनुमानित कीमत से ये परियोजना 10 महीनों में कमीशन होने और अपने पहले वर्ष में 252 MU और 25 सालों की प्रोजेक्ट लाइफ में 5,866 MU पैदा करने को अनुमानित है। इन प्रोजेक्ट्स के साथ ही SGEL का असम के सोनितपर जिला के सीतलमारी गांव में 50 MW की सोलर पावर परियोजना की शुरुआत हुई है।

Also ReadPatanjali 5kW Solar System Total Cost

पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम टोटल खर्चे की पूरी डिटेल्स देखे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें