स्मार्टन 1kW सोलर सिस्टम लगाने का टोटल खर्चा देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

smarten-1kw-solar-system-complete-installation-guide

स्मार्टन 1kW सोलर सिस्टम

स्मार्टन भारत की एक प्रसिद्ध सोलर कंपनी है, जो सोलर डिवाइस की बड़ी रेंज प्रदान करती है। ऐसे में नागरिक अपने सोलर सिस्टम के लिए उपयुक्त क्षमता एवं तकनीक के उपकरणों का चयन कर सकते हैं, सोलर पैनल लगाने से पहले अपने घर में बिजली के लोड की जानकारी का होना आवश्यक होता है, ऐसे में सही सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है।

अगर आपके घर में बिजली की खपत हर दिन 4 से 5 यूनिट तक रहती है तो ऐसे में आप 1 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को घर पर स्थापित कर सकते हैं, इसमें लगे सोलर पैनल हर दिन 4-5 यूनिट बिजली बना सकते हैं।

स्मार्टन 1kW सोलर पैनल की कीमत

Smarten 1kW Solar Panel Price
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

स्मार्टन द्वारा मुख्य रूप से 2 प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं, ऐसे में कम बजट में आप पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगा सकते हैं, और अगर आपका बजट ठीक है तो आप मोनो PERC प्रकार के एडवांस सोलर पैनल लगा सकते हैं, इनकी कीमत इस प्रकार रहती है:-

  • 1kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– 31 हजार रुपए
  • 1kW मोनो Perc हाफ-कट सोलर पैनल– 34 हजार रुपए

स्मार्टन 1kW सोलर इन्वर्टर

सोलर सिस्टम में डीसी से एसी बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर इंवर्टर को स्थापित किया जाता है। स्मार्टन द्वारा PWM एवं MPPT तकनीक के इंवर्टर बनाए जाते हैं, जिनका प्रयोग आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं।

स्मार्टन बूम 2500 VA सोलर इन्वर्टर

Smarton Boom 2000 VA Solar Inverter

ये MPPT तकनीक का आधुनिक इन्वर्टर है, एवं 2.5kVA लोड के कैपेसिटी पर उपलब्ध है। इस इन्वर्टर से 1.5kW के लोड को आसानी से चलाया जा सकता है, इस इंवर्टर को 1,800 वाट तक के सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है, इस इंवर्टर की VOC 100 वोल्ट रहती है, इंवर्टर पर कंपनी द्वारा 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है, इस इंवर्टर की कीमत लगभग 15 हजार रुपये है।

Also Readrun-5kw-solar-panel-system-without-electricity

बगैर बिजली के ही 5kW सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करें, सभी जानकारी देखे

स्मार्टन सोलर बैटरी की कीमत

स्मार्टन द्वारा अलग-अलग आकार एवं क्षमता की बैटरी बनाई जाती है, ऐसे में यदि आपको कम पावर बैकअप की जरूरत होती है तो आप 100 Ah की बैटरी को स्थापित कर सकते हैं, इसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये है। यदि आपको अधिक पावर बैकअप की जरूरत होती है तो ऐसे में आप 150 Ah की बैटरी की सिस्टम में जोड़ सकते हैं, इस बैटरी की कीमत लगभग 14 से 15 हजार रुपये तक होती है।

अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त अन्य उपकरण भी लगाए जाते हैं, इन उपकरणों को सोलर सिस्टम की स्थापना, सिस्टम की सुरक्षा एवं कनेक्शन स्थापित करने के लिए लगाया जाता है। अर्थिंग किट, लाइटिंग अरेस्टर और ACDB आदि उपकरण सिस्टम में जोड़े जाते हैं, ऐसे में सिस्टम में अन्य खर्चा लगभग 10 हजार रुपये तक हो सकता है।

सोलर सिस्टम का कुल खर्चा

  • 1kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– 31 हजार रुपए
  • इन्वर्टर PWM– 10 हजार रुपए
  • 2,100Ah सोलर बैटरी– 20 हजार रुपए
  • अन्य खर्चा– 10 हजार रुपए
  • कुल खर्च– 71 हजार रुपए

यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए आसानी से बैंक लोन मिलेगा,

मोनो तकनीक के सोलर पैनल एवं 150Ah बैटरी का प्रयोग करने पर खर्चा:-

  • 1kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– 34 हजार रुपए
  • इन्वर्टर PWM– 15 हजार रुपए
  • 2 150Ah सोलर बैटरी– 28 हजार रुपए
  • एक्स्ट्रा खर्च– 10 हजार रुपए
  • कुल खर्च– 87 हजार रुपए

Also Readkey-factors-to-consider-before-installing-solar-panel

सोलर पैनल लगवाते समय इन 5 सबसे जरुरी बातो पर गौर करें

You might also like

1 thought on “स्मार्टन 1kW सोलर सिस्टम लगाने का टोटल खर्चा देखें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें