भारत में सोलर क्षेत्र में काम करने वाली कई कंपनियां हैं उन्ही में से एक प्रसिद्ध कंपनी जेनसोल इंजीनियरनिंग लिमिटेड भी है। बीते कुछ दिनों से इस कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। 29 जुलाई 2024 यानी की सोमवार के दिन कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई है। अभी के समय इसके स्टॉक में 4.3 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जिसके वजह से अब इनकी कीमत 1007 रूपए के उच्च स्कोर पर आ गई है। इस तेजी के पीछे भी एक प्रमुख वजह है जिससे शेयर बढ़ते ही जा रहने हैं। जानकारी के लिए बता दें कंपनी को सौर ऊर्जा क्षेत्र में 436 रूपए का बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है जो कि गुजरात सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। ऑर्डर के माध्यम से कंपनी गुजरात के खावड़ा आरई पावर पार्क में सोलर प्लांट लगाने का कार्य करेगी। अगर आप निवेशक हैं और तो आपके लिए इस कंपनी के शेयर में निवेश करने का अच्छा मौका है। आप निवेश करके रिटर्न में तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी को, इसके लिए लेख में अंत तक जरूर बने रहें।
यह भी पढ़ें- 3 सोलर शेयर कंपनियों ने मचाया शेयर बाजार में तहलका, कम समय में धमाकेदार रिटर्न
कंपनी ने क्या बताया?
जेनसोल ने बताया कि अब वह सौर ऊर्जा क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में मबजूत कारोबार बनाने वाली है क्योंकि उसे गुजरात में 436 करोड़ रूपए के सौर ऊर्जा सयंत्र के निर्माण का ऑफर मिला है। खावडा आरई पावर पार्क में सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण किया जाएगा जिससे सौर ऊर्जा उत्पादन में और अधिक बढ़ोतरी होगी।
इस परियोजना के तहत कंपनी की इंजीनियरिंग, डिजाइन, उपकरणों को खरीदना, निर्माण, परीक्षण तथा संचालन का पूरी रिस्पॉन्सबिलिटी रहेगी। कंपनी में सोलर ईपीसी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शिल्पा उरहेकर ने कहा कि कंपनी के बेहतर प्रदर्शन एवं शानदार कार्य की वजह से ही इतना बड़ा ऑफर मिला है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा की कंपनी अभी के समय में बड़े ग्राहकों के लिए कुल एक गीगावाट क्षमता वाली अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम रही है।
कंपनी के शेयर की जानकारी
जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ ही वषों में अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है। वर्ष 2023 में इसके शेयरों ने 2:1 के अनुपात का रिटर्न दिया था। इसके अतिरिक्त 215 प्रतिशत का रिटर्न पिछले दो सालों के भीतर प्रदान किया है। तथा तीन सालों में शेयरों ने 5,300 प्रतिशत लाभ दिया है। अभी के समय में जो कंपनी का बाजार पूंजीकरण है वह 3,700 करोड़ रूपए से ज्यादा दर्ज किया गया है। एक साल में शेयर की अधिकतम कीमत 1,377.10 रूपए तथा न्यनतम कमर 510.12 रूपए तक रही है।
यह भी पढ़ें- 1900% चढ़ गया इस शेयर का भाव, ₹11 के शेयर में तूफानी तेजी, 5 दिन से खरीदने की मची है लूट
क्या करती है कम्पनी?
आपको बता दें जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष २012 में हुई थी। यह कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करके एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कंपनी ऊर्जा सयंत्रों की स्थापना, रखरखाव तथा एवं खरीद और निर्माण सेवाओं को प्रदान करती है। वर्तमान समय में कंपनी शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही है यदि आप भी भविष्य में तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एक्सपर्ट की सलाह लेकर इसके शेयर खरीद सकते हैं।