दुनिया की सबसे पावरफुल सोलर इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और कीमत जाने

solar-electric-car-with-over-725km-range
दुनिया की सबसे पावरफुल सोलर इलेक्ट्रिक कार की जानकारी

लाइटईयर 0 Solar इलेक्ट्रिक कार

विश्वभर में पर्यावरण में बदलाव से चिंताएं बढ़ी है और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है। इसी बीच इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया में डच स्टार्टअप लाइटईयर ने काफी क्रांतिकारी कदम उठाया है। कंपनी की तरफ से काफी दिनों से प्रतीक्षित सोलर इलेक्ट्रिक कार लाइटईयर को बनाने की शुरुआत कर दी है।

कंपनी की ये कार दूसरी प्रीमियम कारो जैसी ही नजर आती है किंतु इसकी विशेषता यह है कि इसमें रूफ, बोनट से बूट लिड, सोलर पैनल से कवर है। इन सोलर पैनलों से कार में 60 kWh की बैटरी चार्ज हो सकेगी।

लाइटईयर 0 सोलर इलेक्ट्रिक कार का वर्क प्रोसेस

यह सोलर पैनल इस वजह से खास है चूंकि ये कार की चार्जिंग में बहुत सहायक होते है। कंपनी के दावे के मुताबिक इन पैनलों से दिनभर में 70 किमी के लिए कार को चार्जिंग मिलेगी। कंपनी के मुताबिक ये कैपेसिटी नीदरलैंड जैसे देश की कार में औसतन हर दिन के लिए काफी है। यहां गर्मी के सीजन में चालक 2 महीने तक कार को चार्जिंग के बगैर चला सकेगा।

पुर्तगाल जैसे ज्यादा धूप के देशों में 2 चार्जिंग में 7 महीनों का गैप आ जाएगा। किंतु वर्ष के डार्क माह में भी इसकी रेंज में खास परेशानी नहीं होगी। यूरोप में WLT टेस्ट साइकिल के अनुसार, लाइटईयर 0 एक बार की चार्जिंग में 624 किमी तक चलेगी।

लाइटईयर 0 का प्रोडक्शन और कीमत

पहले तो लाइटईयर कंपनी ने कहा था कि वो फिनलैंड के कारखाने में सिर्फ 964 लाईटईयर 0 का प्रोडक्शन करेगी। शुरुआती दिनों में प्रत्येक सप्ताह में 1 ही कार बनेगी किंतु साल 2024 में इसको बढ़ाकर 5 कार/ सप्ताह किया जाएगा। कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर लेक्स होएफस्टूट ने कहा है कि इस पहली सोलर कार लाइटईयर 0 के बनाने की शुरुआत साफ यातायात के अभियान के नजदीक लाता है।

Also Read

Sono Motors की सोलर इलेक्ट्रिक कार होगी लांच, एक चार्ज में 305 Km रेंज

हम इसको पाने वाले पहले तो है किंतु आशा है कि हम लोग अंतिम न हो। उम्मीद के मुताबिक इस खास कर का मूल्य भी अधिक है जोकि 250,000 पाउंड (2.25 करोड़ रुपए) तक रहेगा। लाइटईयर कंपनी इसी दशक के मध्य में लाइटईयर 2 नाम से दूसरी किफायती सोलर एनर्जी की कार को लॉन्च करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़े:-घर और बिजनेस में सोलर सिस्टम लगाने के फायदे जानें

भारत में सोलर पावर कारों का फ्यूचर

हमारे देश में भी कारो का मार्केट काफी तरक्की करने में लगा है और ग्राहक इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी ले रहे है। सोलर एनर्जी पर काम करने वाली लाइटईयर 0 जैसी कारो को देश में अच्छा भविष्य मिलेगा, विशेषरूप से अधिक धूप वाली जगहों में। फिलहाल तो इन सोलर कारो की अधिक कीमत लोगो से इनको दूर किए हुए है किंतु टेक्नोलॉजी के विकास होने पर ये दिक्कत हल हो जाएगी।

Also Read

सोलर इलेक्ट्रिक कार और इनके काम करने की प्रोसेस देखें

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version