सोलर सेक्टर हो रहा है विकसित: कार और स्मार्टफोन भी बनाए सोलर एनर्जी से बिजली

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सोलर सेक्टर हो रहा है विकसित: कार और स्मार्टफोन भी बनाए सोलर एनर्जी से बिजली

सोलर सेक्टर में सोलर पैनल की तकनीक को विकसित किया जा रहा है, हाल ही में ब्रिटिश वैज्ञानिकों द्वारा फ्लेक्सिबल सोलर पैनल (Flexible Solar Panel) का निर्माण किया गया है, इस प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग कई प्रकार से किया जा सकता है। ऐसे सोलर सिस्टम को मोबाइल, कार, घर की दीवार, खिड़की आदि पर लगाया जा सकता है, ऐसे में इन पैनल का प्रयोग कर के बिजली को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

सोलर सेक्टर हो रहा है विकसित

फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से को किसी भी प्रकार के उपकरणों में कोटिंग के रूप में लगाया जा सकता है, ये सोलर पैनल बहुत पतले होते हैं। ऐसे पैनल का प्रयोग करने से पारंपरिक रूप से प्रयोग किये जाने वाले सोलर पैनल की निर्भरता को कम किया जा सकता है। इस प्रकार के आधुनिक सोलर पैनल का वजन भी कम होता है, ऐसे में इन्हें ले जाना भी आसान रहता है।

एक माइक्रोन की मोटाई वाले सोलर पैनल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में विकसित इस फ्लेक्सिबल सोलर पैनल की मोटाई सिर्फ एक माइक्रोन (0.001 mm) है। यह सोलर पैनल सिलिकॉन पैनल की तुलना में लगभग 150 गुना पतला है, इस पैनल को किसी भी प्रकार की सतह पर कोटिंग के रुप में लगाया जा सकता है। ऐसे में इन प्रकार के पैनल से बिजली प्राप्त करने में आसानी होती है।

जापान की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड इंडस्ट्रियल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (AIST) द्वारा इस सोलर पैनल को प्रमाणित कर दिया गया है, ऐसे में आने वाले समय में इस प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट में देखा जा सकता है।

Also Readटाटा 3kW सबसे एडवांस सोलर सिस्टम को लगाने का पूरा खर्चा जानें

टाटा 3kW सबसे एडवांस सोलर सिस्टम को लगाने का पूरा खर्चा जानें

कैल्शियम-टाइटेनियम का सिंथेटिक वर्जन

एडवांस तकनीक वाले फ्लेक्सिबल सोलर पैनल को पेरोवस्काइट संरचनाओं के माध्यम से तैयार किया गया है, यह कैल्शियम और टाइटेनियम आक्साइड का एक सिंथेटिक वर्जन है। जिसे कम कीमत में बनाया जा सकता है, इस प्रकार ऐसे में सोलर पैनल की कीमत भी कम हो सकती है, जिससे ज्यादा ग्राहक इस पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

कम कीमत में ज्यादा बिजली

पारंपरिक रूप से बनाए जाने वाले पैनल की कीमत अधिक रहती है, इस प्रकार के पैनल की कीमत अधिक रहती है, ऐसे में कम यूजर ही ऐसे पैनल का लाभ उठा पाते हैं, कम कीमत में सोलर पैनल के नए आविष्कार का उपयोग किया जा सकता है, यह ज्यादा बिजली प्रदान करने में सक्षम होगा।

आने वाले समय में सोलर सेक्टर को विकसित किया जाएगा, फ्लेक्सिबल सोलर पैनल का उपयोग बड़ी-बड़ी इमारतों में भी बिजली उत्पादन के लिए किया जाएगा, पैनल के प्रयोग से पर्यावरण को साफ रखने में भी सहायता प्राप्त होगी। क्योंकि सोलर पैनल से बिना किसी प्रदूषण के बिजली को प्राप्त किया जा सकेगा, और बिल को भी कम किया जा सकेगा, जिससे यूजर को कई प्रकार से लाभ प्राप्त होगा।

Also ReadTop 8 Large Cap Shares: खरीद लें ये 8 लार्ज कैप शेयर कमाई का है बेहतरीन मौका

Top 8 Large Cap Shares: खरीद लें ये 8 लार्ज कैप शेयर कमाई का है बेहतरीन मौका

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें