सोलर पैनल के खर्च से जुड़े कारकों की पूरी जानकारी देखें

Solar Panel Factors: सोलर पैनलों से लोगो को ग्रिड के बिजली के बिलों में रिहायत मिलती है। सोलर पैनलों का खर्च ब्रांडो और इनके टाइप से तय होता है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सोलर पैनल के खर्च से जुड़े कारकों की पूरी जानकारी देखें

सोलर पैनल की कीमत

रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्ट को बिजली पैदा करने में यूज करते हैं, जोकि सूरज की रोशनी को बिजली में बदलते हैं। सोलर पैनल से ग्राहकों को कई लाभ मिलते हैं। इससे ग्रिड की बिजली का बिल कम होता है, और फ्री बिजली भी मिलती है। साथ ही ये पर्यावरण के संरक्षण में मदद देते हैं, इनसे कोई प्रदूषण नहीं होता है।

सोलर पैनल का खर्च

Solar panel price

सोलर पैनल का खर्च प्रति वॉट से तय होता है, और ज्यादा वॉट कैपेसिटी के पैनल का खर्च कम रहता है। ये टाइप, कैपेसिटी और निर्माता कंपनी के अनुसार अलग रहते हैं।

Also Readसोलर पैनल लगाने के लिए बैंक दे रहे सोलर लोन, जानें फायदे और नुकसान

सोलर पैनल लगाने के लिए बैंक दे रहे सोलर लोन, जानें फायदे और नुकसान

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का खर्च

सोलर पैनल कैपेसिटीऔसत मूल्य (रुपए)
40W/12V2 हजार
80W/12V4,500
105W/12V7 हजार
165W/12V10 हजार
170W/12V13 हजार
330W/24V20 हजार
335W/24V22 हजार

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

सोलर पैनल कैपेसिटीऔसत मूल्य (रुपए)
50W/12V3,500
100W/12V10 हजार
335W/12V35 हजार
445W/24V40 हजार
540W/24V45 हजार
550W/24V45 हजार
सोलर पैनल कैपेसिटीऔसत मूल्य
50W/12V3,500
100W/12V10 हजार
335W/12V35 हजार
445W/24V40 हजार
540W/24V45 हजार
550W/24V45 हजार
ब्रांडसोलर पैनल टाईपमूल्य/ वाट (रुपए)
लूम सोलरमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50
टाटा पावर सोलरमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50
वॉरेन्टी एनर्जीमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50
एडवांस सोलरमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50
MSECमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50
ल्युमिनस सोलरमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50
विक्रम सोलरमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50
जिंदल सोलरमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50
ONGC सोलरमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50
KMS सोलरमोनोक्रिस्टलाइन40 से 50

सोलर पैनल के खर्च से जुड़े फैक्टर

  • सोलर पैनलों के प्रकार- सोलर पैनल का खर्च इनके प्रकार के आधार पर अलग-अलग रहता है।
    • पतली फिल्म के सोलर पैनल की दक्षता कम रहती है, और ये कम कीमत के होते हैं, लेकिन ये जल्दी खराब होने वाले हैं।
    • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कम खर्च और एफिशिएंसी वाले रहते हैं, ये उचित धूप में ही अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं।
    • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल दूसरे पैनल से अधिक कीमत वाले होते हैं, और अधिक एफिशिएंट रहते हैं।
  • कैपेसिटी और वोल्टेज रेटिंग- सोलर पैनल का खर्च इनकी वॉट कैपेसिटी या वोल्टेज रेटिंग आदि पर डिपेंड रहती है। इनको प्रति वॉट के अनुसार बेचा जाता है।
  • मेंयूफैक्टर ब्रांड- सोलर पैनल का खर्च मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड के अनुसार अलग रहता है।
  • लोकेशन- सोलर पैनल को ग्राहक अपने क्षेत्र के अनुसार चुन सकते हैं।
  • सब्सिडी- सरकार ने सोलर पैनल पर भारी सब्सिडी देनी शुरु की है।

यह भी पढ़े:- पतंजलि सोलर पैनल की कीमत, पूरी डिटेल्स जानिए

सोलर पैनलों के फायदे

solar panels benefits
  • सोलर पैनल 20 से 25 साल तक फ्री बिजली देते हैं।
  • इन पैनल का काम इकोफ्रेंडली रहता है, ये पॉल्यूशन नहीं करते हैं।
  • ग्रिड की बिजली की निर्भरता को कम करते हैं, ऐसे में बिल कम होता है।
  • सरकार भी सोलर पैनल को लगाने के लिए नागरिकों को सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रेरित कर रही है।

Also Readसोलर सब्सिडी से जुड़े नियम देखें, क्या आपको मिलेगी सब्सिडी?

सोलर सब्सिडी से जुड़े नियम देखें, क्या आपको मिलेगी सब्सिडी?

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें