घर में लगाए सोलर फैन और भीषण गर्मी से मुक्ति पाए, जाने मूल्य और EMI प्लान

solar-powered-fan-price-and-emi-details
सोलर फैन की मदद से गर्मी में हर समय ठंडी हवा पाए

अब अपने घर पर लगाएं सोलर फैन

लोगो में बिजली की डिमांड के बढ़ने पर सोलर सिस्टम को काफी अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है चूंकि ये सतत ऊर्जा के स्त्रोत को पेश करता है। सोलर एनर्जी का सर्वाधिक बढ़िया प्रयोग सोलर पैनल करते है जोकि इस ऊर्जा को सीधे ही बिजली में बदल देते है। इस प्रकार से इसको इंस्टाल करके लाभार्थी अपनी बिजली की आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाता है।

वर्तमान समय में सोलर पावर को लेकर मार्केट में काफी तरह के उपकरण आ रहे है जोकि ऊर्जा की बचत करनें में मददगार रहते है। सोलर पंखे की किट को देखे तो इसमें सोलर पैनल, फैन एवं चार्जर रहते है। ये सभी उपकरण लोगो को प्रकृति को हानि किए बगैर ही साफ एवं सुरक्षित ऊर्जा के प्रयोग का अवसर देते है। साथ ही कम वजह होने से वे बहुत पोर्टेबल रहते है जिससे इनको अन्य स्थान पर ले जाना सरल रहता है।

सोलर फैन के फीचर्स जाने

सोलर पैनल के इंस्टाल हो जाने पर ये सूरज की रोशनी से मिल रही एनर्जी को बिजली में कन्वर्ट करना शुरू कर देता है। मौसम स्वच्छ एवं अच्छी धूप होने पर पैनल अच्छे से काम करते है। सोलर पैनल काफी संकुचित एवं कम वजह के होने पर किसी भी जगह बिना दिक्कत के लाए जा सकते है। सोलर पैनल के अलावा यह सोलर पंखा मोबाइल फोन, पावर बैंक अथवा लैपटॉप आदि यूएसबी उपकरणों से भी चल सकता है।

यह सोलर फैन सामान्य रूप से चार्ज होने वाली बैटरियों के साथ नही आ रहे है किंतु रात में इस्तेमाल को इलेक्ट आप पॉवर पैक का इस्तेमाल करके चला सकते है। इस तरह के सोलर फैन छोटे घर, जानवरो के कमरे, ट्रेलरो एवं आरवी आदि के लिए अच्छे रहते है। ऐसे सोलर पैनल से आपको मोबाइल की चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

Also Read

राजस्थान को मिले 21 नए नेशनल हाईवे, केंद्र से ₹5000 करोड़ की मंजूरी

यह भी पढ़े:- नई पीएम कुसुम स्कीम से सोलर पंप पर सब्सिडी की सभी जानकारी देखे

सोलर फैन का ऑर्डर ऐसे करें

सोलर पंखे को ग्राहक अमेजन आदि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से सरलता से ऑर्डर कर पाएंगे। TAND कंपनी के सोलर फैन इस समय अमेजन में 43 फीसदी तक की रिहायत के ऑफर पर मिल रहे है जोकि मात्र 2,494 रुपए की कीमत पर मिल सकेगा। यदि अपने इस सोलर फैन को लेना हो तो अपने सोलर पैनल सेट, सोलर वाले फैन, सोलर चार्जर एवं ग्रीनहाउस एवं जानवरो के लिए माहौल के अनुकूल ऑप्शन को सर्च करें। ये सोलर फैन ग्राहकों को ईएमआई पर भी मिल रहे है जोकि जायदा समय तक काम देने वाले एवं सस्ते रहते है।

Also Read

Pre-Matric Scholarship for SC Students: प्री मैट्रिक स्टूडेंट् को सरकार हर साल देगी ₹3500 की स्कॉलरशिप, जाने क्या है पूरी स्कीम और आवेदन प्रक्रिया?

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version