मात्र 4 महीने में इस सोलर एनर्जी स्टॉक ने दिया 965% का रिटर्न, बोनस शेयर को भी मिली मंजूरी

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

मात्र 4 महीने में इस सोलर एनर्जी स्टॉक ने दिया 965% का रिटर्न, बोनस शेयर को भी मिली मंजूरी
सोलर एनर्जी स्टॉक

मल्टीबैगर सोलर स्टॉक में निवेश कर के आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं, ऐसे सोलर स्टॉक से निवेशक तगड़ा आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उजास एनर्जी के शेयर में हाल ही में रॉकेट वाली उड़ान भरी और उसका रेट ऑल टाइम हाई पर पहुँच गया। इस टाइम पीरियड में स्टॉक ने 965% का रिटर्न दिया है। मात्र 4 महीने में इसके शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त लाभ प्रदान किया है।

मात्र 4 महीने में इस सोलर एनर्जी स्टॉक ने दिया 965% का रिटर्न

उजास के शेयर में 4 महीने में 1 लाख रुपये निवेश करने पर निवेशक 10 लाख रुपये से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं, कंपनी के बोर्ड ने 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की भी मंजूरी भी प्रदान कर दी गई है। कंपनी के शेयर के लगता उछाल मारा है, इसका प्राइस 52 वीक में पीक पर पहुँच गया है। इसके शेयर में सोमवार का 5% के अपर सर्किट के साथ 288.77 रुपये पर बंद हुआ।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

उजास के शेयर की कीमत अप्रैल 2024 में मात्र 27.01 रुपये था, मई में इसकी कीमत 43.80 रुपये पहुँच गई थी। इसके बाद शेयर की कीमत 6 महीने में 160.95 रुपये पर पहुँच गया। इसके बाद 15 जुलाई को शेयर की कीमत 288.77 रुपये पर पहुँच गई। ऐसे में कंपनी ने 965% का रिटर्न प्रदान किया है। 1 हफ्ते में उजास एनर्जी के शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

उजास एनर्जी ने दिया तगड़ा निवेश

इसके शेयर की कीमत 52 हफ्ते में अधिकतम 288.77 रुपये एवं न्यूनतम कीमत 2 रुपये है, इसका PE अनुपात 105.02 है, और PB अनुपात 34.11 है। उजास एनर्जी लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है, इसकी स्थापना 1999 में हुई थी। इसके मार्केट कैप की कीमत 3,040.78 करोड़ रुपये है, मार्च तिमाही में कंपनी को 31.99 करोड़ रुपये का स्टैन्डअलोन प्रॉफ़िट प्राप्त हुआ है।

Also Readदिन-रात जमकर चला रहे एसी-कूलर, फिर भी बिजली का बिल आ रहा ZERO, जानें कैसे

दिन-रात जमकर चला रहे एसी-कूलर, फिर भी बिजली का बिल आ रहा ZERO, जानें कैसे

पिछली तिमाही की कुल आय 6.22 करोड़ रुपये से 413.97% अधिक है। बीते साल की तिमाही में कुल आय 8.92 करोड़ रुपये से 258.80% अधिक है। इसका मार्केट कैप 3,040.78 करोड़ रुपये है। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में कंपनी की कैप रैंक 14 है।

उजास की टक्कर वाली कंपनियां

उजास एनर्जी की टक्कर वाली कंपनियों में WS इंडस्ट्री, फोकस लाइटिंग एंड फिक्सचर लिमिटेड, किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड, मरीन इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड, वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड, साल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, आरोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सुराना सोलर और मोडिसन लिमिटेड हैं।

नोट: किसी भी प्रकार के स्टॉक में निवेश करने से पहले जरूरी है, कि निवेशक अधिक से अधिक रिसर्च करें, ताकि एक सही एवं सुरक्षित निवेश किया जाए।

Also ReadTrom Industries IPO: सोलर कंपनी का आज से खुला IPO, 100 से 115 रुपये में मिल रहा शेयर, जानें डिटेल्स

Trom Industries IPO: सोलर कंपनी का आज से खुला IPO, 100 से 115 रुपये में मिल रहा शेयर, जानें डिटेल्स

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें