Sono Motors Sion सोलर इलेक्ट्रिक कार
जलवायु परिवर्तन की समस्या आज के समय में एक ग्लोबल समस्या बन गयी है, जिसका मुख्य कारण पर्यावरण प्रदूषण है। प्रदूषण को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी को विकसित किया जा रहा है, ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रयोग करने के लिए नागरिकों को सलाह दी जा रही है। जर्मनी की स्टर्टअप कम्पनी सोनो मोटर्स द्वारा इलेक्ट्रिक कार सोनो Sion को लांच करने की बात की गयी है, यह घोषणा वर्ष 2022 में की गयी थी, 2023 में कम्पनी ने बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन किया है।
इलेक्ट्रिक रेंज और शानदार कॉम्बिनेशन
Sono Sion एक 5 सीटर कार है, जिसे पहले यूरोप के मार्किट में लॉन्च किया जाएगा। WLTP स्टैंडर्ड केअनुसार इलेक्ट्रिक कार में 54 kWh की LiFePO4 (लिथियम आयरन फास्फेट) बैटरी रखी गयी है, जो एक टाइम की चार्जिंग के बाद 305 km तक चलाई जा सकती है। इस कार में 120 kW की मोटर लगाई है, जिससे 163 hp पॉवर को बनाया जाएगा, एवं इससे कार को 145 km/h की अधिकतम स्पीड भी मिलती है।
इस कार का टॉर्क 270 Nm है, इलेक्ट्रिक कार की विशेषता यह है कि इसकी बॉडी में टोटल 456 हाफ सोलर सेलों को लगाया गया है, जिससे कार को 1 हफ्ते में एक्स्ट्रा तरीके से 113 km (मैक्सिमम 241 km तक) रेंज तक चलाया जा सकता है। ऐसे में इसके यूजर को बार-बार इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
यूनिक प्रोडक्शन प्रोसेस और आकर्षक मूल्य
सोनो मोटर्स के अनुसार कार के निर्माण के लिए एक पेटेंट इलेक्शन मोल्डिंग टेक्नॉलजी का प्रयोग किया जाएगा, जिससे कर की टोटल बॉडी में सोलर सेल को जोड़ा जाएगा। सोलर सेल भी कार की बॉडी के पेंट के सामान ही दिखेंगे, जिससे कार का लुक भी सही रहेगा। इस कार की कीमत 29,900 यूरो रखी गयी है, जो की लगभग 25 लाख रूपये तक है।
कई यूटिलिटी से लैस सोलर इलेक्ट्रिक कार
सोनो मोटर्स ने कार के आउटलेट प्लेग की डिजाइनिंग की है, जिससे चालक बाहर जाने में घरेलू उपकरणों के लिए कार के भीतर ही 3.7 kW तक की बिजली दे सकता है। ऐसे में कार के वॉलबॉक्स DC चार्ज के स्टेशन समेत कार की बैटरी को घर की पॉवर सप्लाई में भी प्रयोग कर सकते हैं। निर्माता ब्रांड द्वारा Sono ऐप भी बनाया गया है, जिससे चालक कार शेयरिंग, राइड शेयरिंग एवं एनर्जी शेयरिंग जैसी सर्विस को सरलता से प्रयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- Tata 1kW सोलर सिस्टम अब और भी कम दामों पर मिलेगा, जाने यह बेहतरीन ऑफर
भारतीय बाजार में कीमत
अभी यह कार भारत में लांच नहीं हुई है, इसे पहले यूरोपियन बाजार में लांच किया जाएगा, शुरुआत में इस कार की ईंट अधिक लग सकती है, लेकिन बाद में कीमत कम हो सकती है। Sono Sion जैसी इलेक्ट्रिक कार से यूजर को अनेक सुविधाओं को आसानी से करने में सहायता मिलेगी। अभी कार की तकनीक को विकसित किया जा रहा है।