अगर आपकी बैंक पासबुक चोरी या गुम हो गई है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं! जानिए डुप्लीकेट पासबुक बनवाने की आसान और फुल प्रूफ प्रक्रिया किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, आवेदन कैसे करें और बैंक से कितने दिन में मिलेगी नई पासबुक। इस आसान गाइड को पढ़े बिना बैंक न जाएं!