
Bank Holidays: अप्रैल में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, शेयर बाजार भी रहेगा ठप – जानिए पूरी लिस्ट
आज से लगातार छुट्टियों की झड़ी! अप्रैल में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार। महावीर जयंती से लेकर गुड फ्राइडे तक नहीं होगा कोई कामकाज। अगर आप फंड ट्रांसफर, चेक क्लियरेंस या बिजनेस ट्रांजैक्शन प्लान कर रहे हैं, तो पहले जान लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट – वरना पछताना पड़ सकता है!