
बाइक या कार से सिलेंडर ला रहे हैं घर? ये गलती पड़ सकती है बहुत भारी, जानिए नियम वरना भुगतना पड़ेगा
घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों को बाइक या कार में ढोना कितना सुरक्षित और कानूनी है, इस पर पूरी रिपोर्ट। जानिए किन सावधानियों से बच सकती है जान और बच सकता है जुर्माना। यह जानकारी हर उपभोक्ता के लिए जरूरी है!