
HRTC बस से फ्री या सस्ता सफर करना है तो बनवाना होगा ₹200 वाला ‘हिम कार्ड’
क्या आप HRTC बस में सस्ती या मुफ्त यात्रा करना चाहते हैं? अब आप ₹200 का ‘हिम कार्ड’ बनवाकर न केवल अपनी यात्रा में छूट पा सकते हैं, बल्कि इससे आपकी यात्रा की सुविधा भी बढ़ जाएगी। इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप HRTC की बसों में सस्ते या बिल्कुल मुफ्त सफर का आनंद ले सकते हैं। जानें, कैसे इसे बनवाएं और इसके फायदे क्या हैं!