जुलाई 2025 को लेकर Japanese Baba Vanga यानी रयो तात्सुकी की डरावनी भविष्यवाणी ने पूरे जापान में हड़कंप मचा दिया है। मंगा किताब The Future I Saw में सुनामी और ज्वालामुखी विस्फोट की आशंका जताई गई है। सोशल मीडिया पर दहशत का माहौल है, हजारों लोग घर छोड़ रहे हैं और पर्यटन क्षेत्र में बुकिंग्स 50% तक गिर गई हैं। क्या सच में आने वाली है तबाही?