दिल्ली मेट्रो में गेट बंद होते वक्त उसे रोकना आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। इससे न केवल ₹500 तक का जुर्माना लगेगा, बल्कि ट्रेन से उतारकर पूछताछ भी हो सकती है। जानिए DMRC के इस अहम नियम के बारे में पूरी जानकारी, ताकि अगली बार सफर में न हो कोई मुश्किल।