इस बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के न्यूनतम बैलेंस की सीमा में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब खाते में ₹25,000 से कम बैलेंस होने पर ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा, जो हर महीने आपके पैसों को धीरे-धीरे कम कर सकता है। नई पॉलिसी, चार्ज की पूरी जानकारी और बचने के उपाय जानिए, वरना अनजाने में आपके खाते का बैलेंस घटता जाएगा।
Tag: Minimum Balance
Minimum Balance Charges: कहां फ्री और कहां कटेगा चार्ज, बैंकवार पूरी लिस्ट देखें
क्या आपका बैंक खाता चुपचाप आपका पैसा खा रहा है? कई बैंक Zero Minimum Balance की सुविधा देते हैं, लेकिन कुछ में बैलेंस थोड़ा भी कम होते ही हर महीने भारी चार्ज वसूल लिया जाता है। यहां पढ़ें बैंकवार पूरी लिस्ट, ताकि आप जान सकें कहां आपका खाता पूरी तरह फ्री रहेगा और कहां पर पड़ेगा जेब पर सीधा असर।