
पोस्ट ऑफिस RD की किस्त मिस हो गई? जानें जुर्माना लगेगा या खाता होगा बंद और बचने का तरीका
क्या आपने कभी पोस्ट ऑफिस RD की किस्त मिस की है? जानिए क्या होगा, अगर आपकी किस्त चूक गई है, क्या जुर्माना लगेगा या खाता बंद हो जाएगा। साथ ही जानें, उन जरूरी उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप जुर्माना से बच सकते हैं और अपने खाते को फिर से चालू कर सकते हैं!