
B.A., B.Sc. और B.Com. अब 3 नहीं, 4 साल का होगा, साथ ही BHU में PhD के भी बदले नियम
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अपने शास्त्री कोर्स की अवधि बढ़ाकर 4 साल कर दी है। अब छात्रों को मिलेगा रिसर्च और स्किल डेवेलपमेंट का सीधा रास्ता, साथ ही UG रिसर्च वाले छात्रों को बिना परीक्षा के PhD में एडमिशन का सुनहरा मौका! जानिए पूरी जानकारी आगे..