
योगी सरकार के 8 साल पूरे – जश्न की गूंज के बीच विपक्ष के सवाल और जनता का मूड जानिए
योगी आदित्यनाथ सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी मना रही है जश्न, लेकिन विपक्ष के तीखे सवाल और जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया ने तस्वीर को उलझा दिया है। क्या सच में यूपी बना इन्वेस्टमेंट और लॉ एंड ऑर्डर मॉडल? या सिर्फ प्रचार की जीत है? पढ़िए एक ज़मीनी रिपोर्ट, जो सबकुछ खोलकर रख देगी