Tata 2kW सोलर सिस्टम
समय के साथ सोलर एनर्जी का महत्व लोगो के बीच बढ़ता जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार ने भी नई सोलर होम स्कीम की शुरुआत कर दी है। यह स्कीम देश के 1 करोड़ परिवारों को सोलर सिस्टम पर सब्सिडी एवं 300 यूनिट फ्री बिजली देगी। यदि अपने भी अपने घर में सोलर सिस्टम को इंस्टाल करना हो तो टाटा 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम सर्वाधिक उपर्युक्त रहेगा। आज के इस लेख में आपको टाटा 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाने की कीमत पर जानकारी देंगे।
यदि आपके घर का प्रतिदिन बिजली लोड 10 यूनिट हो तो आपके लिए 2 kW का सोलर सिस्टम सबसे उपर्युक्त रहने वाला है। इस क्षमता के सोलर सिस्टम से आपको हर दिन 8 से 10 यूनिट तक बिजली प्राप्त हो जाएगी। टाटा कंपनी का नाम देश सहित विश्वभर में एक बड़ी सोलर उपकरण निर्माता कंपनी में आता है।
सोलर सिस्टम का मूल्य
एक टाटा 2 kW सोलर सिस्टम का मूल्य इसमें इस्तेमाल हो रहे उपकरणों की कीमत से तय हो पाती है। इस क्षमता के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी, ACDB/DCDB, वायर एवं काफी छोटे उपकरण लगते है। यह सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में न्यूनतम 200 वर्ग मीटर स्थान चाहिए होगा। यदि आपके क्षेत्र में बिजली कटौती की दिक्कत कम हो तो बगैर बैटरी के भी सोलर सिस्टम को लगा पाएंगे।
यह सोलर सिस्टम ग्रिड टाई सोलर सिस्टम अथवा ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम कहते है और यह सिस्टम आवासीय एवं व्यवसायिक जगह लगाए जा सकेंगे। इस तरह के अधिक अवधि के फायदे देकर ग्राहक के लिए अधिक प्रभावी हो जाता है और बिजली की ग्रिड पर डिपेंडेंसी में भी कमी आती है। एक टाटा 2 किलोवाट के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा 1.50 लाख रुपए का होगा तो एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम का खर्च 1.20 लाख रुपए होगा।
टाटा 2 kW सोलर पैनल का मूल्य
एक टाटा 2 kW सोलर सिस्टम का खर्च सोलर पैनलों के मूल्य पर डिपेंड रहता है। इस क्षमता के सिस्टम के मामले में कंपनी 2 किलोवाट के सोलर पैनलों का निर्माण करती है। आपने 330W के सोलर पैनलों को इस्तेमाल करना है जोकि 70 हजार रुपए में आ जाते है। टाटा कंपनी अपने सोलर सिस्टम में 25 वर्षो की वारंटी भी देती है एवं 80 फीसदी एनर्जी पैदा करने की क्षमता के दावे करते है।
कंपनी काफी तरीके के सोलर पैनलों का निर्माण कर रही है जिनमे पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन टाइप के पैनल आते है। आपने अपनी जेब के अनुसार ही इन सोलर पैनलों को चुनना है।
टाटा 2kW सोलर सिस्टम का खर्च
इन्वर्टर का मूल्य
सोलर इन्वर्टर का काम सोलर पैनल से मिली डीसी करंट को एसी में परिवर्तित करना है जोकि घर के उपकरण चलाने के काम में आती है। 2 kW के सोलर सिस्टम के मामले में 2 हजार वाट तक के लोड को सम्हाल सकने वाले इन्वर्टर की जरूरत होगी। 2 kW सोलर सिस्टम के मामले में उच्च क्षमता के सोलर इन्वर्टर का मूल्य 30 हजार रुपए तक होगा।
बैटरी का मूल्य
सोलर बैटरी को ऑफ ग्रिड एवं हाइब्रिड सोलर सिस्टम के मामले में पावर बैकअप में इस्तेमाल कर सकते है। एक 2 kW के सोलर सिस्टम में 150Ah क्षमता की 2 बैटरी जोड़ी जा सकेगी जिनका मूल्य 15 हजार रुपए रहेगा। ग्राहक अतिरिक्त बैकअप को लेकर उच्च क्षमता की 200Ah बैटरी के विकल्प का चुनाव कर सकेंगे।
इंस्टालेशन के अतिरिक्त खर्चे
एक सोलर सिस्टम को लगाने में पैनल, इन्वर्टर एवं बैटरी के अतिरिक्त अन्य भी उपकरण की जरूरत होगी। इन उपकरणों में ACDB/DCDB बॉक्स एवं पैनलों का स्टैंड रहता है एवं इंस्टालेशन के अतिरिक्त खर्चे भी रहते है। यह सिस्टम कुल 20 हजार रुपए के अतिरिक्त खर्च पर इंस्टाल हो जाएगा।
टाटा 2 kW सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्च
सोलर पैनल (330w x 7) | 70 हजार रुपए |
टाटा हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर | 30 हजार रुपए |
2 x 150Ah सोलर बैटरी | 30 हजार रुपए |
माउंटिंग और इंस्टालेशन कॉस्ट | 20 हजार रुपए |
टोटल कॉस्ट | 1.5 लाख रुपए |
यह भी पढ़े:- नई पीएम सोलर होम मुफ्त बिजली स्कीम में सोलर सिस्टम पर पाए 78 हजार रुपए की सब्सिडी
सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलेगी
यदि आपने ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को लगना हो तो आपको सोलर पैनलों की कीमत पर 40 फीसदी की सब्सिडी मिल सकती है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार रूपटॉप सोलर स्कीम के माध्यम से लोगो को सोलर सिस्टम इंस्टाल करने का प्रोत्साहन दे रही है। सब्सिडी का फायदा लेकर कोई भी सोलर सिस्टम को कम खर्चे पर लगवा सकता है। इस प्रकार से लोगो को 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम 35 हजार रुपए तक की छूट पर मिलेगा।