टाटा 6kW सोलर सिस्टम लगाएं मात्र इतने खर्चे में, बिल की टेंशन खत्म

टाटा 6kW सोलर सिस्टम लगाएं मात्र इतने खर्चे में, बिल की टेंशन खत्म
टाटा 6kW सोलर सिस्टम के खर्च की जानकारी

Tata 6kW सोलर सिस्टम

जीवाश्म ईंधन का प्रयोग कर के पर्यावरण दूषित होता है, ऐसे में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं। भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जरूरी है नई तकनीक (रिन्यूएबल एनर्जी) का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाए। सोलर एनर्जी को भविष्य ऊर्जा कहते हैं। सोलर पैनल का प्रयोग कर के बिजली बिल को कम किया जा सकता है। ये पैनल सौर ऊर्जा से बिजली जनरेट करते हैं।

टाटा भारत की एक जानी मानी कंपनी है, इनके द्वारा अपने सोलर पैनल पर 25 साल की वारंटी यूजर को प्रदान की जाती है। कंपनी द्वारा अलग-अलग क्षमता में सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है।

टाटा का 6kW सोलर सिस्टम के ग्राहक

6kW के सोलर पैनल हर दिन उचित धूप प्राप्त करने के बाद 30 यूनिट तक बिजली जनरेट करते हैं। सोलर पैनल को मुख्यतः यूजर ऑनग्रिड, ऑफग्रिड एवं हाइब्रिड प्रकार से इंस्टॉल कर सकते हैं। कंपनी द्वारा मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं। इन सोलर पैनल को आप अपनी जरूरत के अनुसार लगा सकते हैं। सिस्टम में इंवर्टर का प्रयोग कर के DC को AC में बदला जाता है।

टाटा 6KW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, ग्रिड की बिजली का प्रयोग ही इस सोलर सिस्टम में किया जाता है। शेयर होने वाली बिजली की गणना करने के लिए सिस्टम में नेट-मिटरिंग की जाती है। इस सोलर सिस्टम को लगाने में लगभग 3 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है। 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आप 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

Also Read

Ration Card KYC Last Date: इस डेट तक कर लें राशन कार्ड की E-KYC, वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन, ये है ऑनलाइन प्रोसेस

टाटा 6KW ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम

इस सोलर सिस्टम में बैटरी को पावर सोर्स की तरह यूज करते है. जिन्हें जरूरत के हिसाब से लगाया जाता है। ज्यादा पावर कट वाले क्षेत्र में ये सिस्टम सूटेबल है। यह सोलर सिस्टम इलेक्ट्रिक ग्रिड पर डिपेंडेंसी को कम करता है। टाटा के 6 किलोवाट ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का खर्च 4.50 लाख रुपए तक हो सकता है। इसमें कम पावर बैकअप में 100Ah बैटरी और ज्यादा पावर बैकअप में 150Ah या 200Ah सोलर बैटरी यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- यह सोलर पैनल ऑफर करते हैं 25 साल तक की वार्रन्टी

टाटा 6KW हाइब्रिड सोलर सिस्टम

यह आधुनिक तकनीक का एडवांस सोलर सिस्टम है। इस सिस्टम में पावर बैकअप के साथ ही बिजली को ग्रिड में शेयर कर सकते हैं। यह सोलर सिस्टम लगभग 6 लाख रुपए में लगाया जा सकता है। टाटा कंपनी से सोलर सिस्टम पर लंबे समय तक परफॉर्मेंस की वारंटी भी मिलती है। अपने सोलर सिस्टम को पावरफुल बनाने में मोनो या बाईफेशियल पैनल को यूज कर सकते हैं।

Also Read

घर में लगाएं फ्री सोलर आटा चक्की, जानें पूरी जानकारी और करें आवेदन

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version