50W सोलर पैनल से बनाएं बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ बिजली, कीमत जानें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

these-50w-solar-panels-offer-incredible-power-backup

50W सोलर पैनल

सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन किया जाता है, सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करते हैं। सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जाता है, ऐसे में पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है। सोलर पैनल के प्रयोग से जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को कम किया जा सकता है। 50W के सोलर पैनल से आप बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

सोलर पैनल से घर का पावर बैकअप बढ़ाना

50 वाट के सोलर पैनल को धूप में रख के आप सही से 5 घंटे तक बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इस सोलर पैनल से आप 4 से 5 एलईडी बल्ब, छोटा फैन एवं मोबाइल चार्जिंग कर सकते हैं। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं बैटरी का प्रयोग करते हैं।

Loom सोलर पैनल 50W/12V मोनो PERC

Loom Solar Panel 50W 12V Mono PERC
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

Loom Solar भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल अच्छी परफ़ोर्मेंस की रेटिंग के रहते हैं, इस सोलर पैनल में 36 सोलर सेल रहते हैं, इस सोलर पैनल को 12 वोल्ट की बैटरी को जोड़ सकते हैं। इस सोलर पैनल की कीमत 3 हजार रुपये है, इस सोलर पैनल पर 5 साल की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 साल की परफ़ोर्मेंस वारंटी प्रदान की गई है।

माइक्रोटेक सोलर पैनल MTK 50W/12V

Microtek Solar Panel MTK 50W 12V

माइक्रोटेक भारत की एक जानी-मानी कंपनी है, यह पालीक्रिस्टलाइन प्रकार का सोलर पैनल है। इस सोलर पैनल की क्षमता 50 वाट है, इसमें 36 सोलर सेल एवं 12 वोल्ट की बैटरी रहती है। इस सोलर पैनल को ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड प्रकार के सोलर सिस्टम में प्रयोग कर सकते हैं, इस सोलर पैनल की कीमत 2,500 रुपये है।

Also Readsono-motors-sion-electric-car-offer-305-km-range

Sono Motors की सोलर इलेक्ट्रिक कार होगी लांच, एक चार्ज में 305 Km रेंज

CS क्लेयर सोलर पैनल 50W

CS Clare Solar Panel 50W

यह एक उच्च दक्षता का सोलर पैनल है, जिसे मजबूती से निर्मित किया गया है। इस पैनल पर टेम्पर्ड ग्लास, एल्यूमिनियम एवं मोनो सिलिकॉन का प्रयोग किया जाता है। इस सोलर पैनल के प्रयोग से कम धूप एवं खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,500 रुपये है, इस सोलर पैनल पर 5 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़े:- पतंजलि सोलर सिस्टम को किफायती कीमत पर खरीदें, फायदे देखें

Zun सोलर 50W 12 वोल्ट मोनो PERC सोलर पैनल

Zun Solar 50W 12 Volt Mono PERC Solar Panel

Zun सोलर द्वारा बनाए सोलर पैनल से उचित क्षमता में बिजली का उत्पादन किया जाता है, इस कंपनी द्वारा बनाए गए सोलर पैनल 24 ZR सीरीज में आते हैं, ये मेड इन इंडिया सोलर पैनल होते हैं, ये आधुनिक PERC सोलर पैनल उच्च दक्षता के साथ में उपलब्ध रहते हैं। इस सोलर पैनल की कीमत 2,500 रुपये है।

Also ReadLuminous 4kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्च आएगा, जानिए पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट

Luminous 4kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्च आएगा, जानिए पूरी इंस्टालेशन कॉस्ट

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें