Green energy के इस कंपनी को मिल रहे धनाधन आर्डर, शेयर धारकों को मिला 1151% का जोरदार रिटर्न

Green energy के इस कंपनी को मिल रहे धनाधन आर्डर, शेयर धारकों को मिला 1151% का जोरदार रिटर्न
Green energy के इस कंपनी को मिल रहे धनाधन आर्डर, शेयर धारकों को मिला 1151% का जोरदार रिटर्न
Green energy के इस कंपनी को मिल रहे धनाधन आर्डर, शेयर धारकों को मिला 1151% का जोरदार रिटर्न

Green energy: देश में Green energy को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ साथ भारत की छोटी – बड़ी कंपनियां भी अपना पूर्ण सहयोग देने की कोशिश कर रही हैं। आपको बता दें भारत सरकार द्वारा सौर ऊर्जा हेतु कई योजनाएं शुरू की गई है जिसके तहत कंपनियां सोलर पैनल का निर्माण करके उनका संचालन कर रही है। इसके कारण शेयर बाजार में इन कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है। हाल ही में Insolation Energy Ltd कंपनी के स्टॉक में तेजी देखी जा रही है। इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है क्योंकि इस कंपनी को लगातार बड़े -छोटे ऑर्डर मिल रहें हैं। अगर आपने भी इस कंपनी के शेयर खरीदें हैं तो आप भी भविष्य में मालामाल बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें – इन शेयरों ने कर दिया कमाल,एक ही दिन में पैसा डबल, निवेशकों की आ गई मौज

Insolation Energy Ltd

Insolation Energy Ltd सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली भारत की एक प्रमुख कंपनी है। यह सोलर उपकरणों का उत्पादन, सौर मॉड्यूल, सौर ऊर्जा कंडीशनिंग इकाइयां, सौर बैटरी तथा सौर चार्ज नियंत्रक जैसे सामान का निर्माण करती है। आपको बता दें यह 40 वाट पीक से 545 वीक तक मॉड्यूल का उत्पादन करती है। कम्पनी की 200 मेगावाट की विनिर्माण इकाई जयपुर में स्थित है।

अभी के समय में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,260.43 करोड़ रूपए है तथा इसके शेयर की कीमत 2,989.90 रूपए पर चल रही है। आइए जानते हैं पांच साल के भीतर कंपनी ने क्या बढ़ोतरी की है और कंपनी का कैसा प्रदर्शन रहा।

52 सप्ताह में अधिकतम मूल्य – 3,569.00 रूपए तथा न्यूनतम मूल्य 205 रूपए रहा है।

पांच साल में – 2,982.37 प्रतिशत

एक साल में – 1,151 प्रतिशत

छह महीने में – 171.43 प्रतिशत

Also Read

पोस्ट ऑफिस में निकली भर्ती! टेक्निकल सुपरवाइजर बनने का मौका, जल्दी करें आवेदन

तीन महीने में – 6864 प्रतिशत

Insolation Energy Ltd के स्टॉक में हुई बढ़ोतरी

मंगलवार के दिन कंपनी के स्टॉक में शानदार उछाल देखा गया है। इसके पीछे का मुख्य कारण कंपनी को प्राप्त हुए ऑर्डर हैं। आपको बता दें कंपनी की सहायक कम्पनी, Insolation Energy Infra Pvt Ltd ने राजस्थान में कुसुम योजना के माध्यम से 22.68 मेगावॉट (एसी) तथा 29.484 मेगावॉट (डीसी) की क्षमता का सोलर सयंत्र का निर्माण किया जाएगा।

इसके साथ ही जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से कुसुम योजना के तहत कंपनी एवं उसकी सहायक कंपनी को 4.7 मेगावॉट (एसी) तथा 6.11 मेगावॉट (डीसी) क्षमता का सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापित करने का बहुत बड़ा आर्डर हासिल हुआ है। इस परियोजना के तहत कंपनी को 142 करोड़ रूपए दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – इस Solar Stock ने बाज़ी पलट दी, एक साल में 500 प्रतिशत रिटर्न, रेवेन्यू में 6100 प्रतिशत की ग्रोथ, और बढ़ेगा शेयर प्राइज

कैसा है कंपनी का प्रदर्शन

बीते कुछ दिनों से कंपनी के स्टॉक बेहतर प्रदर्शन के साथ तेजी से बढ़ रहें हैं। क्योंकि कंपनी को उसके बेहतर काम के लिए बड़े बड़े ऑर्डर मिलते जा रहें हैं। यह बढ़ोतरी हर साल देखी जा रही है जिससे कंपनी के राजस्व में बेहतरीन वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी के राजस्व में शानदार वृद्धि दिखाई दे रही है कंपनी के राजस्व में 741.32 रूपए की वृद्धि हुई है। आपको बता दें वर्ष 2023 में कंपनी का राजस्व 280.06 करोड़ रूपए दर्ज किया गया था। इससे आप देख सकते हैं की इस साल कंपनी के राजस्व में 164.70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 55.47 करोड़ रूपए पर पहुंच गया है पिछले साल यह मुनाफा 10.68 रूपए दर्ज किया गया था। यह दर्शाता है कंपनी के मुनाफे में 419.31 फीसदी वृद्धि हुई है।

Also Read

Public Holiday: 11 अप्रैल को छुट्टी लेकर पा सकते हैं पांच दिन का लंबा अवकाश, देखें पूरी लिस्ट

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version