😲ये है इंडिया की सबसे एडवांस सोलर टेक्नोलॉजी🔥इतना कम दाम की गरीब भी लगाएगा सोलर

😲ये है इंडिया की सबसे एडवांस सोलर टेक्नोलॉजी🔥इतना कम दाम की गरीब भी लगाएगा सोलर
😲ये है इंडिया की सबसे एडवांस सोलर टेक्नोलॉजी🔥इतना कम दाम की गरीब भी लगाएगा सोलर

बिजली कटौती की समस्या एवं बिजली बिलों से राहत प्रदान करने के लिए बाजार में कई प्रकार के सोलर सिस्टम आ गए हैं। आप सोलर सिस्टम लगाकर अपने घर के सम्पूर्ण बिजली लोड को चला सकते हैं। सोलर पैनल भी आपको कई तरह के मिल जाएंगे जो आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। ये पैनल सूर्य की रोशनी में चार्ज होकर बिजली जनरेट करते हैं। और इस बिजली का इस्तेमाल आप घर के उपकरण चलाने में कर सकते हैं।

हम आपको एक ऐसे सोलर सिस्टम में बारे में बताने जा रहें हैं जिसे लगाकर आप घर के कई उपकरण जैसे – कूलर, पंखा, लाइट, फ़ोन चार्जिंग, टीवी एवं एलईडी लाइट आसानी से चला सकते हैं। यह सोलर पैनल इतना सस्ता है कि इसे गरीब नागरिक भी खरीद सकता है। आइए जानते हैं इस सोलर पैनल के बारे में………

यह भी पढ़ें- अब बगैर बैटरी के सोलर सिस्टम को चलाए, पूरी डिटेल और खर्च जाने

बाइफेसियल सोलर पैनल

अगर आप अपने घर के बिजली बिल को कम करना चाहते हैं तो आप अपने घर पर नेक्सस का 575 वाट का बाइफेसियल सोलर पैनल लगवा सकते हैं। बाइफेसियल सोलर पैनल नई तकनीक के सोलर पैनल है जो बिजली उत्पादन के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। आपको इस सोलर सिस्टम में पैनल, बैटरी और इन्वर्टर लगाना होता है तब जाकर आपका सिस्टम पूरा होता है।

कौन सा इन्वर्टर लगाएं?

सोलर सिस्टम के साथ आपको नेक्सस का 1 KVA 12 वोल्ट MPPT PCU लगाना होगा। यह एक बेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर है जिसमें कई सारे नए फीचर ऐड किए गए हैं। आप इस वाले सिस्टम से कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन और जैसे लोड को चला सकते हैं। आप इस इन्वर्टर से 700 वाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैं। यह आपको बाजार में 9,500 रूपए की कीमत तक मिलेगा। जिसमें आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी।

Also Read

RBI का एक्शन! नियम तोड़ने पर PNB समेत इन 3 बड़े बैंकों पर लगा भारी जुर्माना

दिन के समय में तो आप सोलर पैनल से घर का लोड चला सकते हैं लेकिन रात के समय में आप लोड चलाने के लिए बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए आप लेडसिड की बैटरी को लगा सकते हैं अगर यह दिन के समय में चार्ज है तो यह आपको एक यूनिट तक बिजली प्रदान करेगी। इसमें आपको 3 साल की वारंटी देती है तथा इसकी कीमत 11,500 रूपए है।

इसके अतिरिक्त आप लिथियम नेक्सस की सोलर एनर्जी की बैटरी भी खरीद सकते हैं। इस बैटरी का वजन 12 किलो है तथा 15 साल की इसमें आपको वारंटी मिलती है। इस बैटरी की कीमत 25,000 रूपए के आस पास है।

यह भी पढ़ें- देश के सबसे सस्ता सोलर सिस्टम इंस्टाल करके महंगे बिजली बिलों से राहत पाए

ECO Plus 575 Watt सोलर पैनल

अगर आप कम कीमत पर सोलर पैनल चाहते हैं तो आप नेक्सस का ECO Plus 575 Watt सोलर पैनल लगा सकते हैं। यह आपको N-TYPE बाइफेसियल सोलर मॉड्यूल में मिल जाता है। इस पैनल में आपको 30 साल की वांरटी मिलती है। यह एक पैनल आपको रोजाना 3 यूनिट तक बिजली बनाकर दे सकता है। ये दोनों तरफ से बिजली जनरेट करने का काम करता है। इस पैनल का मूल्य 12,500 रूपए है।

Also Read

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! राशन के साथ-साथ अब मिलेगा सस्ता रिफाइंड तेल, जानें

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version