भारत की इन सोलर कंपनियों के सोलर स्टॉक देने वाले है बढ़िया रिटर्न

top-5-solar-stocks-to-invest-you-money-right-now
भारत के ये सोलर स्टॉक देंगे अच्छा रिटर्न

भारत के ये सोलर स्टॉक देंगे तगड़ा रिटर्न

केंद्र सरकार की सोलर सब्सिडी स्कीम के बाद सोलर सिस्टम की डिमांड काफी बढ़ने लगी है। काफी कंपनियों के सोलर प्रोडक्ट ज्यादा बिकने लगे है तो शेयर मार्केट में इनके शेयर खरीदना काफी समझदारी का फैसला है। आज के लेख में आपको देश के टॉप 4 सोलर कंपनियों के स्टॉक की जानकारी देंगे जोकि सालो में बहुत बढ़िया रिटर्न देने वाले है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL)

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को रिन्यूएबल एनर्जी के मामले में टॉप कंपनी कहते है जोकि खासतौर पर सोलर प्लांट के विकास एवं कामों पर फोकस रखती है। AGELका नाम सोलर निर्माण में एक खास कंपनी की तरह से जाना जाता है। कंपनी सोलर एनर्जी को बनाने में बहुत विकास कर चुकी है। कंपनी निरंतर अपने सोलर प्लांटो की क्षमता का विकास करने में लगी है।

टाटा पावर सोलर सिस्टम

यह कंपनी टाटा पावर की सब्सिडी कंपनी है जोकि देश की सर्वाधिक बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी में आती है। कंपनी सोलर सेल एवं मॉड्यूल के साथ सोलर एनर्जी के प्रोजेक्टों का विकास कर रही है। टाटा ग्रुप के समर्थन से कंपनी के पास एक पावरफुल आर्थिक बैक भी है। कंपनी आवासीय और बड़े स्केल के सोलर प्रोजेक्ट की सीरीज दे रही है।

Azure पावर ग्लोबल लिमिटेड

Azure पावर कंपनी देश में शीर्ष सोलर एनर्जी कंपनी है जोकि देशभर में सोलर पावर के प्रोजेक्ट को देने का काम करती आई है। कंपनी सोलर प्रोजेक्ट को निरंतर देने का प्रदर्शन करने में लगी है। कंपनी में काफी सोलर प्रोजेक्ट जारी है।

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड

यह कंपनी सोलर एनर्जी के साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर एक वैश्विक शीर्ष कंपनी है। देश सहित विदेशों में भी कंपनी ने पावरफुल मौजूदगी दर्ज की है। कंपनी विंड और सोलर एनर्जी के सेक्टर में इंटरनेशनल लेवल के प्रोडक्ट तैयार करने में लगी है।

Also Read

Sainik School में बंपर भर्ती! टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन

यह भी पढ़े:- टाटा सोलर सिस्टम को खरीदें खास ऑफर में, खर्चा होगा कम

वेबसोल एनर्जी सिस्टम लिमिटेड

वेबसोल को देश की फोटोवोल्टिक क्रिस्टलीय सोलर सेल के साथ मॉड्यूल की शीर्ष निर्माता कंपनी माना जाता है। कंपनी में अच्छी क्वालिली के सोलर अप्लाइंस बन रहे है जोकि सालभर मांग में रहते है।

अगर आप इन सोलर स्टॉक में निवेश करते हैं और अपने पॉटफॉलियो को लंबे समय तक बनाएं रखते हैं तो आपको काफी मुनाफा होगा

Also Read

घर में लगाएं फ्री सोलर आटा चक्की, जानें पूरी जानकारी और करें आवेदन

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version