ट्रेन में कितना सामान ले जाना है अलाउड? जानें कोच के हिसाब से लिमिट और जुर्माना

ट्रेन में कितना सामान ले जाना है अलाउड? जानें कोच के हिसाब से लिमिट और जुर्माना
ट्रेन में कितना सामान ले जाना है अलाउड? जानें कोच के हिसाब से लिमिट और जुर्माना
ट्रेन में कितना सामान ले जाना है अलाउड? जानें कोच के हिसाब से लिमिट और जुर्माना

भारत में ट्रेन यात्रा आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। लाखों यात्री हर दिन ट्रेनों में सफर करते हैं और अपने साथ सामान भी लेकर चलते हैं। लेकिन What is The Baggage Limit for Trains यह सवाल अक्सर अनदेखा रह जाता है। बहुत से यात्री बिना जानकारी के जरूरत से ज्यादा सामान लेकर ट्रेन में चढ़ जाते हैं, जिससे न सिर्फ यात्रा असुविधाजनक हो जाती है, बल्कि रेलवे नियमों के अनुसार यह जुर्माने का कारण भी बन सकता है।

रेलवे ने हर कोच के हिसाब से सामान ले जाने की एक निर्धारित सीमा तय की है। इन सीमाओं से अधिक सामान ले जाने पर यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है या जुर्माना भी लग सकता है। आइए जानें कि रेलवे के नियम क्या कहते हैं और किस कोच में कितना सामान ले जाना अलाउड है।

स्लीपर क्लास में कितना सामान ले जा सकते हैं?

अगर आप स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहे हैं, तो आपके लिए सामान की सीमा 40 किलोग्राम तक निर्धारित की गई है। हालांकि 40 किलो तक सामान ले जाने के लिए किसी तरह की अतिरिक्त बुकिंग या चार्ज की आवश्यकता नहीं है। यदि आपका सामान 40 से 80 किलो के बीच है, तो आपको एक्स्ट्रा बैगेज के रूप में इसे बुक कराना होता है और उसके लिए शुल्क भी देना पड़ता है। अगर यात्री इस नियम की अनदेखी करता है और ज्यादा सामान लेकर पकड़ा जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

सेकंड क्लास (जनरल) कोच में बैगेज लिमिट

सेकंड क्लास या जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सामान की सीमा और भी कम है। यहां केवल 35 किलोग्राम तक सामान मुफ्त में ले जाने की इजाजत है। यदि आप इससे ज्यादा सामान लेकर चलते हैं, तो आपको उसे अलग से पार्सल के रूप में बुक कराना होता है। नियम के अनुसार बिना बुकिंग के अतिरिक्त सामान ले जाने पर रेलवे निरीक्षक जुर्माना वसूल सकते हैं।

एसी कोच में कितनी है बैगेज लिमिट?

एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिलती है। एसी 3-टियर कोच में यात्री 40 किलो तक सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं, वहीं एसी 2-टियर कोच में यह सीमा 50 किलो तक है। अगर बात करें एसी फर्स्ट क्लास की, तो इसमें यात्री 70 किलो तक सामान मुफ्त में ले जा सकते हैं। इस सीमा से ऊपर के सामान के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है और बुकिंग करवानी होती है।

लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर क्या होता है?

अगर यात्री तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर चलते हैं और उसे न तो बुक कराते हैं और न ही इसकी जानकारी रेलवे को देते हैं, तो चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर उन्हें भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। रेलवे अधिनियम 153 के तहत अधिकतम दंड के रूप में सामान को जब्त भी किया जा सकता है।

Also Read

टाटा सोलर पैनल को सस्ती कीमत पर खास ऑफर में खरीदे

कुछ मामलों में यात्रियों को तत्काल पार्सल ऑफिस भेजा जाता है, जहां वे अतिरिक्त सामान की बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन अगर निरीक्षण के दौरान यात्री असहयोग करते हैं या नियम का उल्लंघन करते हैं, तो जुर्माने के साथ-साथ यात्रा में भी रुकावट आ सकती है।

क्या है रेलवे का मकसद?

रेलवे द्वारा इन नियमों को लागू करने का मकसद यात्रियों की सुविधा बनाए रखना और कोच के अंदर भीड़भाड़ से बचाव करना है। ज्यादा सामान रखने से न केवल खुद यात्री को परेशानी होती है, बल्कि साथ यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों को भी दिक्कत आती है। इसलिए रेलवे इन नियमों के जरिए एक संतुलित और सुरक्षित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना चाहता है।

बैगेज बुकिंग कैसे कराएं?

यदि आपके पास तय सीमा से अधिक सामान है, तो आप उसे ट्रेन में चढ़ने से पहले रेलवे स्टेशन पर मौजूद पार्सल ऑफिस में जाकर बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको सामान का वजन करवाना होगा और फिर उसके अनुसार शुल्क अदा करना होगा। सामान पर लेबल चिपकाया जाएगा और फिर वह कोच में लोड किया जाएगा।

रेलवे द्वारा इस पूरी प्रक्रिया को सरल बनाया गया है ताकि यात्री बिना किसी परेशानी के अतिरिक्त सामान भी साथ ले जा सकें और नियमों का पालन भी हो।

जानिए क्यों जरूरी है इन नियमों का पालन करना

अक्सर देखा गया है कि यात्री जागरूकता की कमी के कारण अनजाने में नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं। यह न सिर्फ जुर्माने की वजह बनता है, बल्कि ट्रेन की समयबद्धता और अन्य यात्रियों की सुविधा में भी बाधा डालता है। What is The Baggage Limit for Trains इस जानकारी को जानकर न केवल आप परेशानी से बच सकते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी एक जिम्मेदार यात्री की मिसाल पेश कर सकते हैं।

Also Read

टाटा 6kW सोलर सिस्टम लगाएं मात्र इतने खर्चे में, बिल की टेंशन खत्म

Published
Categorized as News

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version