Trom Industries IPO: आपको बता दें आज के दिन अर्थात 25 जुलाई 2024 को ट्रॉम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के आईपीओ खुलने वाले हैं। इस दिन से आम जनता कंपनी के शेयर खरीद सकती है। यह एक छोटी कंपनी है जो सौर ऊर्जा से सम्बंधित काम करती है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफार्म पर लिस्ट किए जाएंगे। IPO में बोली लगाने के लिए अंतिम तिथि 29 जुलाई निरषित हुई है। अभी के समय में इसके शेयर 100 से 115 रूपए में ख़रीदे जा सकते हैं। शेयर की इस कीमत से कंपनी का बजट पूंजीकरण लगभग 105.74 रूपए आ सकता है।
आईपीओ के माध्यम से ट्रॉम कंपनी 31.37 करोड़ जुटाने का प्रयास कर रही है। 27.28 लाख रूपए कंपनी के नए शेयरों के लिए रखा जाएगा। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी द्वारा सोलर प्लांट लगाने, कंपनी की सभी आवश्यताओं एवं अन्य छोटे बड़े कामों के लिए किया जाएगा। 29 जुलाई को कंपनी के शेयर खरीदें जाएंगे तथा 30 जुलाई को यह परिणाम आएगा कि किसे कितने शेयर प्राप्त होंगे।
इसकी के साथ 1 अगस्त से कंपनी के शेयर बाजार में आ जाएंगे। निवेशकों को आईपीओ में निवेश करने के लिए लॉट के हिसाब से बोली लगानी है, अर्थात एक लॉट में कंपनी के करीब 1,200 शेयर रहेंगे। एक लॉट को खरीदने के लिए निवेशक को 1,38,000 रूपए का निवेश करना पड़ेगा। सामान्य निवेशक एक लॉट और अमीर निवेशक अधिक से अधिक दो लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहता है, इसके लिए लेख में अंत तक अवश्य बने रहें।
यह भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक में निवेश कर पाएं लाखों का मुनाफा, पूरी जानकारी देखें
निवेशकों से जुटाए गए 8.93 करोड़ रूपए
कंपनी ने 24 जुलाई, अर्थात आईपीओ खुलने के पहले दिन, प्रमुख निवेशकों से 8.93 करोड़ रूपए प्राप्त किए हैं। इस इश्यू में कुल 4 निवेशकों ने हिस्सा लिया, इन्हें 115 रूपए प्रति शेयर की कीमत पर 7,16,40 शेयर आवंटित किए गए। इस बड़ी राशि से कंपनी को सहायता मिलती है।
Trom Industries IPO का पहला दिन
Trom Industries के IPO 25 जुलाई 2024 को खोले गए। शेयर बाजार में लिस्टिंग होने से पहले, कंपनियों के शेयरों का इनफॉर्मल रूप से व्यवसाय किया जाता है, इसे ग्रे मार्केट कहा जाता है। इस मार्केट में शेयरों की बढ़ती हुई कीमतें देखी जाती है, परन्तु आपको बता दें गुरुवार को ट्रॉम इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत में कोई अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, इसकी कीमतें लगभग स्थिर ही रही। इससे निवेशक निराश दिखाई दे रहें हैं।
यह भी पढ़ें- सोलर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड का शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, अभी देखें
कंपनी के बारे में बताइए
ट्रॉम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी सौर ऊर्जा से सम्बंधित कार्य करती है। कंपनी द्वारा घरों की छत, फैक्ट्रियों में, जमीन तथा सड़कों पर सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जाता है। सौर ऊर्जा पैनल सूर्य की रौशनी को ग्रहण करके नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करते हैं। यह कंपनी शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही है।
पिछले ही साल कंपनी ने बहुत ही बेहतर कमाई की है। कंपनी द्वारा निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिला है जिससे निवेशक काफी खुश हैं। इस वर्ष कंपनी ने अपनी कमाई में करीबन 19 प्रतिशत अधिक बढ़ोतरी की है।
इस वर्ष कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा पिछले वर्ष के 28 लाख रूपए से बढ़कर 5.72 करोड़ रूपए हो गया है, यह 1885.2 प्रतिशत बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस प्रकार कंपनी का जो रेवेन्यू है वह 24.13 करोड़ रूपए से बढ़कर 54.54 करोड़ रूपए हो गया है, यह 125.98 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।