उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल इंस्टाल करने को लेकर सर्वे शुरू हुआ, जाने स्कीम के फायदे

up-government-has-started-survey-solar-solar-rooftop-system
उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल लगाने का सर्व शुरू हुआ

उत्तर प्रदेश में भी सोलर पैनल लगेंगे

उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने में गुड़ न्यूज है चूंकि राज्य में रूफटॉप सोलर पैनल को लेकर सर्वे शुरू हुआ है। लोग पीएम सोलर हाउस फ्री बिजली स्कीम के अंतर्गत घर पर सोलर पैनलों को लगा सकेंगे। उनको सरकारी सब्सिडी का भी फायदा मिलेगा। यूपी प्रयागराज में भी अटल एनर्जी डिपार्टमेंट ने सर्वे का काम किया है।

यूपी में रूफटॉप सोलर पैनल का सर्वे शुरू

उत्तर प्रदेश में भारत सरकार की स्कीम के अंतर्गत रूफटॉप सोलर पैनलों को लेकर सर्वेक्षण की शुरुआत हुई है। CSC केंद्र के कर्मी लोगो के घर में आकर स्कीम के फायदे बताने वाले है और घर की छत का भी सर्वे करेंगे। कंक्रीट की छत में ही पैनलों को लगाया जाएगा। स्कीम में 1 से 10 kW के ऑन ग्रिड सोलर पैनलों को सब्सिडी के साथ इंस्टॉल किया जाना है। जो घर रजिस्टर्ड बिजली से जुड़े होंगे उनको फायदा मिलेगा।

योजना के लिए रजिस्टर कर सकते हैं

स्कीम में लाभार्थी बनने के किए आपको CSC सेंटर में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। फिर घर के मालिक को रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट से कॉन्टैक्ट करना है। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने को केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों से सब्सिडी मिल रही है। ऐसे कम खर्च पर जरूरी सोलर पैनल लग पाएंगे। ऐसे पर्यावरण को दूषित किए बगैर लोग सोलर बिजली कई सालो तक पा सकेंगे।

Also Read

क्या 24 घंटे चलाने से फ्रिज हो जाता है खराब? जानिए मोटर बचाने और बिजली घटाने के स्मार्ट टिप्स

यह भी पढ़े:- Tata 2kW सोलर सिस्टम को सबसे सस्ते तरीके से इंस्टाल करने का तरीका जाने, खर्चे की जानकारी लें

जानिए इस योजना के लाभ

पीएम सोलर घर मुफ्त बिजली स्कीम में कम खर्च पर सोलर पैनल इंस्टॉल होंगे। जैसे एक 2kW के सोलर पैनलों को इंस्टॉल करना हो तो योजना से ये 30 हजार रुपए तक कम हो जाएगा। पैनलों की कीमत को किस्तों में भी देने का विकल्प है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार से 75 फीसदी तक सब्सिडी मिल रही है तो लोगो को सिर्फ 25 फीसदी रकम ही देनी होगी। 1kW पर 60, 2kW पर 75 एवं 3kW पर 60 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी।

Also Read

यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर! 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन तारीख जारी

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version