Amazon सेल पर सोलर पैनल को 70% तक डिस्काउंट पर खरीदे, सभी ऑफर देखे

upto-70-discount-on-your-solar-panel-with-new-amazon-sale
अमेजन सेल पर सोलर पैनलों पर 70 फीसदी तक की छूट

जो भी लोग अपने घरों पर सोलर पैनल इंस्टाल करने की सोच रहे हो तो उनके लिए अर्थ वीक में चल रही अमेजन सेल की छूट पाने का मौका है। अमेजन की सेल में ग्राहकों को सोलर पैनलों पर बढ़िया छूट मिल रही है। इस मौके पर आपके पास सस्ते में सोलर पैनलों की खरीदारी से बिजली की जरूरतों की पूर्ति का चांस है।

सोलर पैनल के इस्तेमाल से ग्राहकों को बहुत से फायदे मिल जाते है। सोलर एनर्जी को बिजली में बदलने का काम सोलर पैनलों की ही मदद से हो पाता है। इस प्रक्रिया में कोई प्रदूषण भी नही होता है और ग्रिड की बिजली का बिल भी कम हो जाता है। अब आप भी यह जान लें कि किस प्रकार से आप अमेजन की सेल से सोलर पैनलों पर 70 फीसदी की छूट पा सकेंगे।

Amazon की सेल से सोलर पैनल खरीदे

Loom सोलर शार्क बाई-फेशियल सोलर पैनल 450 वॉट, 144 सेल

ये लूम सोलर की शार्क श्रृंखला का एक आधुनिक बाईफेशियल सोलर पैनल होता है जोकि 450 वाट की क्षमता एवं 144 सोलर सेलो के साथ आ रहा है। ग्राहकों को अमेजन से 78 फीसदी छूट के साथ यह सोलर पैनल मिल रहा है।

Waaree डीसीआर 540 वॉट 144 सेल फ्रेम्ड डुअल ग्लास

Waaree भारत की एक फेमस सोलर निर्माता कंपनी है और अमेजन DCR श्रृंखला में 540 वाट की क्षमता के 2 सोलर पैनल को एक पैक में दे रही है। इन उच्च गुणवत्ता के सोलर पैनलों से ग्राहक को खराब मौसम में बिजली मिल सकेगी और ये दोहरे ग्लास में भी आते है।

ल्यूमिनस BIS सर्टिफाइड पॉलीक्रिस्टलाइन 330 वाट

इस ऑफर में में आपको 330 वाट क्षमता के ल्यूमिनस पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल मिल रहे है। ये पैनल आपको 5 वर्षो की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 वर्षो की परफॉर्मेंस वारंटी पर मिलेगे। सुरक्षा को लेकर ये सोलर पैनल सिल्वर फ्रेम से प्रोटेक्टेड रहते है।

Also Read

Indian Railway: रेलवे की नई सुरंग! 125KM का सफर अब सिर्फ 2 घंटे में – जानें पूरा प्लान

Loom सोलर शार्क बाई-फेशियल सोलर पैनल, 450-530 वॉट

ग्राहक एल्यूमिनियम से निर्मित यह उच्च क्षमता के सोलर पैनल Loom सोलर कंपनी से ले सकेंगे। ऐसे ये सोलर पैनल लगाकर आप अपनी बिजली से जुड़ी आवश्यकता की पूर्ति कर पाएंगे। अमेजन पर यह पैनल ग्राहकों को 75 फीसदी की छूट के साथ मिल रहे है।

ZunSolar 200 वॉट 12V मोनो PERC सोलर पैनल

ZunSolar कंपनी के मोनो PERC टेक्नोलॉजी से बने यह सोलर पैनल सेल पर मिल रहे है। इन सोलर पैनलों को एल्यूमिनियम फ्रेम समेत वाटरप्रूफ तकनीक पर बनाए गए है। इन पैनलों पर ग्राहक को 10 वर्षो की विनिर्माण खराबी की वारंटी भी मिल रही है। अमेजन पर आपको ये सोलर पैनल 21 फीसदी छूट के साथ मिलेंगे।

यह भी पढ़े:- सबसे पावरफुल और सस्ती ई रिक्शा बैटरी खरीदे, 150Km से ज्यादा रेंज मिलेगी

सोलर पैनल पर निवेश सही है

इन सोलर पैनलों को सेल में लेकर आपके पास काफी टाइम तक अपनी एनर्जी की जरूरत को पूरा करने का चांस है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें भी अपनी तरफ से काफी कोशिश करने में लगी है। सोलर पैनल में निवेश को बढ़िया निवेश भी कहते है चूंकि इनके ऊपर एकमुश्त खर्चा करने पर आपको बहुत से सालो तक बिजली का फायदा मिल जाएगा।

Also Read

उत्तराखंड में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर पाएं 70% की सब्सिडी, देखें पूरी जानकारी

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version