सोलर टाइल्स: सोलर पैनल की नई टेक्नोलॉजी, अब छत पर बनाएं बिजली

सोलर क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का विकास किया जा रहा है, ऐसे में इस प्रकार के उपकरणों का निर्माण किया जा रहा हैं जो यूजर को ज्यादा लाभ प्रदान करें।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सोलर टाइल्स: सोलर पैनल की नई टेक्नोलॉजी, अब छत पर बनाएं बिजली

आज के समय में सोलर सेक्टर को विकसित किया जा रहा है, ऐसे अनेक आधुनिक प्रकार के उपकरणों को बनाया जा रहा है, जिससे ग्रिड एनर्जी का आभ यूजर प्राप्त कर सके। सोलर टाइल्स (Solar Tiles) इन्हीं आधुनिक उपकरणों में से एक है। इस प्रकार की टाइल्स का प्रयोग कर के घर को सजाने के साथ ही बिजली का उत्पादन भी कर सकते हैं। आने वाले समय में इस प्रकार की टाइल्स का प्रयोग ज्यादातर घरों में देखा जाएगा।

सोलर टाइल्स: सोलर पैनल की नई टेक्नोलॉजी

सोलर टाइल्स घर में प्रयोग की जाने वाली अन्य टाइल्स के जैसे ही होते हैं, लेकिन इनकी विशेषता यह है कि इनके प्रयोग से बिजली भी प्राप्त कर सकते हैं। सोलर टाइल्स में सोलर एनर्जी को स्टोर करने की क्षमता होती है, इन्हें इस प्रकार डिजाइन किया जाता है, कि ये घर की छत पर अच्छे से लगाए जा सकें। इन पैनल को BIPV (Building Integrated Photovoltaics) तकनीक से बनाया जाता है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

ऐसे में इन पैनल का प्रयोग कर के घर को बारिश से भी सुरक्षित रखा जा सकता है, और बिजली की जरूरतों को भी पूरा किया जा सकता है। इन पैनल का प्रयोग करने के बाद अन्य पैनल लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इन सोलर टाइल्स का चयन आप अपने छत कर आकार के अनुसार कर सकते हैं।

Also ReadEid Holidays in UP: यूपी में ईद की छुट्टी कब मिलेगी? 31 मार्च या 1 अप्रैल? जानें स्कूल और ऑफिस कब रहेंगे बंद

Eid Holidays in UP: यूपी में ईद की छुट्टी कब मिलेगी? 31 मार्च या 1 अप्रैल? जानें स्कूल और ऑफिस कब रहेंगे बंद

सोलर टाइल्स कैसे करते हैं काम?

सोलर टाइल्स वाले सिस्टम में 3 प्रकार के मुख्य उपजरणों का प्रयोग किया जाता है, जो इस प्रकार काम करते हैं:-

  • Solar Tiles: जब सोलर टाइल्स पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है, तो वे सोलर एनर्जी से बिजली जनरेट करना शुरू कर देते हैं। ज्यादातर सोलर टाइल में मोनोक्रिस्टलाइन तकनीक का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में ये ज्यादा बिजली बनाने में सक्षम होते हैं।
  • Solar Inverter: इसके प्रयोग से DC को AC में बदलने का काम किया जाता है, क्योंकि टाइल्स द्वारा भी सोलर एनर्जी को DC के रूप में ही जनरेट किया जाता है।
  • Solar Battery: सोलर एनर्जी से प्राप्त बिजली को स्टोर करने के लिए सोलर बैटरी को सिस्टम में जोड़ा जाता है।

Solar Tiles से होने वाले लाभ

  • बिजली उत्पादन: सोलर उपकरणों से होने वाला सबसे बड़ा लाभ बिजली का उत्पादन करना ही है, सोलर टाइल भी सोलर एनर्जी से बिजली बनाने का काम करते हैं।
  • पानी से सुरक्षा: सोलर टाइल घर में लगाकर पानी के रिसाव को रोका जा सकता है, इससे घर भी सुरक्षित रहता है।
  • पर्यावरण के अनुकूल: इन टाइल का प्रयोग करने से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है, क्योंकि ये बिजली उत्पादन पर्यावरण के अनुकूल ही करते हैं।
  • घर को सजायें: ये टाइल देखने में भी आकर्षक लगते हैं, इसलिए इनके प्रयोग से घर को सजाया जा सकता है, इन्हें लगाने के लिए पैनल स्टैन्ड की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

ये टाइल्स वाटरप्रूफ होती है, इनके द्वारा कुशल रूप से बिजली प्राप्त करने के लिए समय-समय पर सफाई करते रहनी चाहिये, जिससे कि टाइल पर किसी प्रकार की गंदगी जमा न हो, और सूर्य का प्रकाश उन पर सीधा पड़े और वे बिजली का उत्पादन सही से कर सकें।

Also ReadBPL परिवारों के लिए खुशखबरी! अब बिना राशन कार्ड के भी मिलेगा मुफ्त राशन, जानें पूरी प्रक्रिया

BPL परिवारों के लिए खुशखबरी! अब बिना राशन कार्ड के भी मिलेगा मुफ्त राशन, जानें पूरी प्रक्रिया

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें