UTL के सबसे किफायती 3kW Solar Panel की कीमत एवं लगाने की जानकारी लें

utl-3kw-solar-system-at-affordable-price
UTL कंपनी के 3 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम की जानकारी

UTL 3kW सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम को बढ़ते प्रदूषण में कमी लाकर बिजली पाने में काफी सही ऑप्शन माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति ज्यादा बिजली के बिल से दिक्कत में है तो सोलर सिस्टम को ही इंस्टाल करना सही ऑप्शन कह सकते है। एक 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम से हर दिन करीबन 15 यूनिट तक बिजली का उत्पादन हो जाएगा जोकि एक आम परिवार के लिए काफी है। यह 2-5 kW तक के लोड को सहन कर सकेंगे। आज के आर्टिकल में आपको UTL के 3 किलोवाट सिस्टम को इंस्टाल करने की जानकारी दे रहे है।

UTL के सोलर इन्वर्टर का मूल्य

यहां पहले बात होगी इन्वर्टर की और 3 किलोवाट के सिस्टम के मामले में UTL Heliac 4000 इन्वर्टर की जरूरत पड़ेगी। इस इन्वर्टर से 4 किलोवाट पैनल की क्षमता तक समर्थन मिल सकेगा एवं आपने इसको लेकर 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम को सरलता से लगाना है। ये 48 वोल्ट में चलने वाला है तो आपको इसमें 4 बैटरियों को इंस्टाल करने की जरूरत रहेगी। मार्केट में इस सोलर इन्वर्टर का मूल्य लगभग 27 हजार रुपए से 28 हजार रुपए तक है। ऑनलाइन वेबसाइट से आपको इसके लिए 30 से 31 हजार रुपए तक देने पड़ सकते है।

UTL सोलर पैनल का मूल्य

सोलर सिस्टम के मामले में आपने 3 kW की कुल क्षमता के सोलर पैनल को लगाना पड़ेगा। इसमें आपको पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक के सोलर पैनल सर्वाधिक कीमत वाले एवं कार्यकुशल रहते है। एक 3 kW क्षमता के सिस्टम के मामले में पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक के सोलर पैनल का मूल्य 90 हजार रुपए होगा।

सोलर बैटरी की कीमत

उन्नत सोलर ऊर्जा की स्टोरेज के मामले में बैटरियों की आवश्यकता रहती है। 3 किलोवाट के सिस्टम के मामले में आपको 150 Ah अथवा 100 Ah बैटरी को इस्तेमाल कर सकते है जोकि आपकी जरूरत के हिसाब से होगी। यदि आपको 100Ah क्षमता की सोलर बैटरी को लगाना हो तो आपको 10 हजार रुपए देने होंगे वही 4 बैटरियों के मामले में 40 हजार रुपए देने होंगे। ऐसे ही 150Ah सोलर बैटरी का मूल्य 15 हजार रुपए तक होगी एवं 4 बैटरियों का मूल्य 60 हजार रुपए है।

Also Read

NEET UG 2025: करेक्शन विंडो ओपन! 11 मार्च तक इन डिटेल्स में कर सकते हैं बदलाव

यह भी पढ़े:- कम कीमत पर फायदे वाले 4kW सोलर सिस्टम को लगाए, जाने पूरी डीटेल्स

अतिरिक्त खर्चे एवं कुल मूल्य

इन्वर्टर, पैनल एवं बैटरी के साथ ही सोलर सिस्टम में काफी अन्य उपकरणों की जरूरत रहती है जिनमे स्टैंड, तार एवं सुरक्षा के उपकरण सम्मिलित है। इस प्रकार से ये अतिरिक्त उपकरण 20 से 25 हजार रुपए की कीमत पर आ जाते है। इन सभी उपकरणों एवं अतिरिक्त मूल्य को मद्देनजर रखकर UTL 3kW सोलर सिस्टम को लगाने की कुल कीमत करीबन 2 लाख रुपए रहें वाली है।

Also Read

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 2642 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन का सुनहरा मौका

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version