Vayve सोलर इलेक्टिक कार
Vayve की तरफ से बीते दिनों भारत की मार्केट में उनकी पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार को Eva की लॉन्चिंग हुई है। इस सोलर इलेक्ट्रिक कार से देश के उभर रहे EV के मार्केट को मदद मिलेगी। इससे काफी ग्राहक को नेचर फ्रेंडली गाड़ी की अच्छी रेंज भी मिलेगी। इस कैटेगरी की कारो में इस समय मिनिमम कंप्टीशन भी है। ये सोलर इलेक्ट्रिक कार काफी किफायती और पर्यावरण के अनुकूल भी है।
इस कार इन चालक को कम खर्च पर अधिक किमी तय करने का फायदा होगा। आज के लेख में आपको Vayve मोबिलिटी की खास सोलर इलेक्ट्रिक कार की जानकारी देंगे।
मॉडर्न और एडवांस फीचर्स से लैस
EVA सोलर इलेक्ट्रिक कारों में इनकी परफॉर्मेंस के साथ ही काफी प्रीमियर फीचर्स भी आ रहे है। कार में 2 वयस्क और 1 बच्चे के बैठने का स्पेस है। इसके इंटीरियर में 1 टचस्क्रीन (एप्पल कारप्ले और एंड्रायड को ऑटो सपोर्ट देगा), ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एक पैनोरमिक सनरूफ आदि फीचर है।
ये सोलर इलेक्टिक कर LED लाइट्स, डिस्क ब्रेक, 6-वे ड्राइवर सीट एडस्टमेंट, ड्राइवर एयरबैग, IP68 सर्टिफाइड पावरट्रेन एवं काफी मॉडर्न फीचर्स है। इससे ये अपने सेगमेंट की टॉप कार बनती है।
पावरट्रेन, बैटरी, चार्जिंग और परफॉरमेंस
यह कंपनी की एक हाई-ऐंड गाड़ी है जोकि मॉडर्न फीचर्स में आ रही है। ये कार प्लग-इन 14 kWh लिथियम आयन बैटरी में आएगी जोकि 6kW की पावर देगी। इस इलेक्ट्रिक कार में 12 kW की पीक पावर एवं 40 Nm टॉर्क देगी। इस गाड़ी में एक लिक्विड-कुल्ड PMSM भी है जोकि सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में रियर व्हील ड्राइव समेत आएगी।
Vayve मोबिलिटी अपनी Eva सोलर एलक्ट्रिक कर में 15A सॉकेट चार्जर देती है। यह गाड़ी को 4 घंटो में टोटली चार्जिंग में मदद देगा। कंपनी के CCS2 डीसी फास्ट चार्जर की हेल्प से यह गाड़ी सिर्फ 45 मिनटों में टोटली चार्ज होगी। ये पूरी तरह से चार्जिंग के बाद 250 किमी तक चल सकेगी और सिर्फ 5 सैकडों में 0 से 40 किमी की स्पीड पर आ जाएगी। यह कार 70 किमी/ घंटा की टॉप स्पीड दे सकेगी।
यह भी पढ़े:- घर में लगाएं शानदार सोलर पंखा, मात्र 1500 रुपये में खरीदें
EVA सोलर इलेक्ट्रिक कार की कीमत
मॉडल | EVA सोलर इलेक्ट्रिक कार |
बैटरी | 14 kWh (लिथियम-आयन) |
पावर | 12 kW |
टार्क | 40 Nm |
रेंज | 250 किलोमीटर |
0-40 Km/h | 5 सेकेंड |
कीमत | 7 लाख रूपए |
Vayve मोबिलिटी के ये सोलर इलेक्ट्रिक कार को इसकी बढ़िया परफॉर्मेंस, एडवांस फीचर्स और किफायती रनिंग के कारण अपने सेगमेंट की टॉप इलेक्ट्रिक कार में जगह मिलती है। एक सोलर पावर में ये कार 10 किमी तक चल सकेगी। इस बेहतरीन कार के लिए ग्राहकों को 7 लाख रुपए देने होंगे।