Waaree 5kW सोलर सिस्टम को लगाने में होगा इतना कम खर्च, जानें पूरी जानकारी

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

waaree-5kw-solar-system-complete-installation-cost-guide

Waaree 5kW सोलर सिस्टम

यदि आपके घर या किसी अन्य स्थान में बिजली की खपत हर दिन 25 यूनिट तक रहती है, तो आप वहाँ 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं, एवं बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्चा सिस्टम में प्रयोग किये गए उपकरणों पर निर्भर करता है। Waaree 5kW सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा सिस्टम के प्रकार के अनुसार देख सकते हैं।

Waaree 5kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

Waaree 5kW On-Grid Solar System

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड में सीधे ट्रांसफर कर देते हैं, शेयर होने वाली बिजली की कैलकुलेशन नेट मीटर से की जाती है। इस प्रकार के सिस्टम में पावर बैकअप नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार का सिस्टम कम बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए बेस्ट रहता है।

  • Waaree 5kW सोलर पैनलों की कीमत- 1.30 लाख रुपए
  • Waaree 5kW सिंगल फेज सोलर ऑन ग्रिड इन्वर्टर की कीमत- 45 हजार रुपए
  • अन्य खर्च (नेट मीटर, वायर, पैनलों का स्टैंड इत्यादि)- 30 हजार रुपए
  • कुल खर्च- 2.05 लाख रुपए

Waaree के 5kW सोलर पैनल

Waaree's 5kW solar panels
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर सिस्टम एक महत्वपूर्ण उपकरण होता है, इसके द्वारा ही सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है, वारी द्वारा पालीक्रिस्टलाइन, मोनो PERC, BIPV, बाईफेशियल एवं फ्लैक्सिबल पैनल प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है। आप अपने सोलर सिस्टम में कम कीमत के पालीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगा सकते हैं।

Waaree 5kW कैपेसिटी वाले सोलर पैनल

  • 5kW के सोलर सिस्टम में 335 वाट के 15 पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल को इंस्टाल किया जा सकता है, प्रत्येक सोलर पैनल की कीमत लगभग 8,543 रुपए है। कंपनी द्वारा इन सोलर पैनल पर 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।
  • 5kW सोलर सिस्टम में 540 वाट के 9 मोनो PERC पैनल लगाए जा सकते हैं, एक पैनल की कीमत लगभग 12,849 रुपए है। कंपनी अपने सोलर पैनल पर 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी एवं 27 साल की परफॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।
  • आधुनिक तकनीक के बाइफेशियल सोलर पैनल को लगा कर आप मजबूत सोलर सिस्टम बना सकते हैं, इसमें 550 वाट के 9 सोलर पैनल लगा सकते हैं, इनमें एक सोलर पैनल की कीमत लगभग 13,099 रुपये होती है, कंपनी द्वारा इन पर 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी एवं 30 साल की कार्य प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है।

Waaree सोलर इन्वर्टर

Waaree Solar Inverter

वारी 5kW सिंगल फेज सोलर ऑन ग्रिड इन्वर्टर की कीमत लगभग 44,800 रुपए है, इन्वर्टर पर 5 साल की वारंटी कंपनी द्वारा दी जाती है। Waaree 48V/5 KVA ऑफ ग्रिड इन्वर्टर में कंपनी 12 साल की वारंटी देती है। इस इंवर्टर की सहायता से आप बैटरी में स्टोर की गई बिजली का प्रयोग कर घरेलू उपकरणों को चला सकते हैं।

Also Readसबसे सस्ता पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम, बस इतने खर्चे में लगाएं

सबसे सस्ता पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम, बस इतने खर्चे में लगाएं

सोलर सिस्टम के लिए बैटरियां

  • 12.8V/100Ah (1280Wh) बैटरी का मूल्य– 35,236 रुपए
  • 12.8V/120Ah बैटरी का मूल्य– 40,468 रुपए
  • वारी 48V/200Ah ESS लिथियम आयन बैटरी का मूल्य– 2 लाख रुपए

सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों की सुरक्षता एवं स्थापना के लिए पैनल स्टैंड, तार, ACDB/ DCDB बॉक्स, नेट मीटर जैसे उपकरणों का प्रयोग भी किया जाता है। ऐसे में सोलर सिस्टम को लगाने में अन्य खर्चा लगभग 30 हजार रुपये तक हो सकता है।

Waaree 5 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम

अधिक बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए यह सोलर सिस्टम उपयुक्त रहता है, इस सिस्टम में बिजली को स्टोर करने के लिए बैटरी का प्रयोग किया जाता है। इस सिस्टम में मोनो PERC सोलर पैनल 540 वाट के 9 पैनल, Waaree 48V / 5 kVA इन्वर्टर और 48V/ 200 AH वारी ESS लिथियम-आयन बैटरी को लगा सकते हैं, 5 किलोवाट ऑफग्रिड सिस्टम को लगाने में लगभग 5.63 लाख रुपये का खर्चा हो सकता है।

Also Readनई PM कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर मिलेगी 95% तक सब्सिडी

PM कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर मिलेगी 95% तक सब्सिडी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें