Waaree 6kW सोलर पैनल सिस्टम लगाने में होगा मात्र इतना खर्चा, यहाँ जानें

Waaree 6kW Solar System: सोलर सिस्टम में सूरज की रोशनी से बिजली जेनरेट होती है। Waaree कंपनी बेस्ट सोलर प्रोडक्ट दे रही है। वारी 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम को किफायती तरीके से इंस्टॉल कर सकते है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Waaree 6kW सोलर पैनल सिस्टम लगाने में होगा मात्र इतना खर्चा, यहाँ जानें

Waaree 6kW सोलर पैनल सिस्टम

सोलर एनर्जी सूर्य से प्राप्त होती है, सोलर पैनल का प्रयोग करके सौर ऊर्जा को बिजली में बदलने का काम किया जाता है, Waaree भारत की टॉप सोलर प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है। इनके द्वारा बनाए जाने वाले उपकरण उच्च प्रदर्शन और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं। कंपनी द्वारा मुख्यतः सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर और लिथियम आयन बैटरी का निर्माण किया जाता है।

सोलर पैनल का खर्च

Waaree 6kW Solar Panel Price

Waaree 6kW सोलर पैनल से हर दिन 28 से 30 यूनिट पावर जनरेट की जा सकती है। Waaree 6kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने का खर्चा सोलर पैनल के प्रकार पर डिपेंड करता है। इसमें मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनो और बाईफेशियल सोलर पैनल हैं, और इन सभी की कीमत अलग है। 6kW सोलर सिस्टम में 335W के 18 पॉली सोलर पैनल जा सकते हैं, इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह चाहिए होती है, 335W के सोलर पैनलों का खर्च करीब 8500 रुपए है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इन पैनल पर कंपनी द्वारा 10 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 25 साल की परफॉर्मेस वारंटी दी जाती है। 6kW सोलर सिस्टम में 545 वॉट के 11 मोनो PERC सोलर पैनल यूज किए जा सकते हैं, 545 वॉट के सोलर पैनल की कीमत 13 हजार रुपए तक है। इन पैनल पर 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 27 साल की परफॉर्मेंस वारंटी मिलती है।

यदि मॉर्डन तकनीक के बाईफेशियल सोलर पैनल को सिस्टम में यूज करते हैं। 6kW के सोलर सिस्टम में 540W के 11 बाईफेशियल पैनल लगाए जा सकते हैं। एक बाईफेशियल सोलर पैनल की कीमत 13 हजार रूपये तक रहती है। इन पर 12 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 30 साल की परफॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।

सोलर इंवर्टर

Waaree 6kW Solar Inverter Price

सोलर पैनल की DC पावर को AC में इन्वर्टर से बदलते हैं। 6kW ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में वारी के 6kW सिंगल फेज सोलर ऑन ग्रिड इन्वर्टर को यूज किया जा सकता है, इन इन्वर्टर में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी से इन्वर्टर पर 5 साल की वारंटी दी गई है।

सोलर बैटरी

Waaree 6kW Solar Battery Price

ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी यूज होती है। सोलर पैनल से बनने वाली DC पावर को सोलर बैटरी में स्टोर करते हैं। यही बिजली बाद में यूज होती है, सबसे ज्यादा डिमांड में लेड एसिड बैटरी रहती है। वारी से मॉडर्न तकनीक की लिथियम आयन बैटरी मिलती है, इसकी लाइफ साइकिल अधिक रहती है, ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी की बैटरी में वारी 5 साल की वारंटी देती है।

Also Readअब खुद से लगाएं सोलर पैनल, जानें पूरी प्रोसेस

अब खुद से लगाएं सोलर पैनल, जानें पूरी प्रोसेस

एडिशनल एक्सपेंस

सोलर सिस्टम को सुरक्षित और मजबूत करने के लिए कुछ अन्य प्रोडक्ट जैसे पैनल MC4 कनेक्टर पेयर, वायर इन, वायर आउट, सोलर डीसी तारे, पैनलों का स्टैंड आदि का प्रयोग कर सकते हैं 6kW सोलर सिस्टम में 30 हजार रुपए का अतिरिक्त खर्चा हो सकता है।

सोलर सिस्टम को लगाने की टोटल कॉस्ट

Waaree 6kW Solar Total Cost

ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम

  • 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1.55 लाख रुपये
  • वारी 6kW सिंगल फेज सोलर ऑन-ग्रिड इन्वर्टर- 45 हजार रुपये
  • अन्य खर्च- 30 हजार रुपये
  • कुल खर्च- 2.30 लाख रुपये

यह भी पढ़े:- Tata 2kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्च आता है ?

ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम

  • 6kW मोनो PERC सोलर पैनल- 1.45 लाख रुपये
  • सिंगल ल्यूमिनस ऑफ-ग्रिड सोलर इन्वर्टर NXT6KW- 60 हजार रुपये
  • वारी 100Ah लिथियम आयन बैटरी (2 बैटरी)- 70 हजार रुपये
  • अन्य खर्च- 30 हजार रुपये
  • कुल खर्च- 3.05 लाख रुपये

Also Readrun-5kw-solar-panel-system-without-electricity

बगैर बिजली के ही 5kW सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करें, सभी जानकारी देखे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें